POLITICS
जब हरदा ने बाउंसर बाल पर मारा छक्का
महाभारत युद्ध में अर्जुन को घाव मिलने पर रोमांचित होते थे उसी तरह उन्हें भी अपने राजनीतिक जीवन में घाव दर घाव मिले
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
न राहुल पीएम बनेंगे और न हरदा सियासत से संन्यास लेंगे : भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के उस बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पलटवार करते हुए कहा कि पहाड़ में प्रचलित कहावत ‘न बाप मरे न बैल बंटे’ का उदाहरण दिया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत जीवनभर राजनीति में रहने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि न राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री बनेंगे और न कभी रावत सियासत से संन्यास लेंगे।
देहरादून : राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी हरीश रावत ने अपने राजनीतिक जीवन में विरोधियों द्वारा दिए जा रहे घावों को महाभारत में अर्जुन के युद्ध के दौरान मिले घावों से जोड़ते हुए कहा है कि जिस तरह महाभारत युद्ध में अर्जुन घाव मिलने पर रोमांचित होते थे उसी तरह उन्हें भी अपने राजनीतिक जीवन में घाव दर घाव मिले हैं कई कई हारे झेली लेकिन उन्होंने राजनीति में ना ही अपनी निष्ठा बदली और ना ही कभी रण छोड़ा। साथ ही उन्होंने राजनीति जे उन बच्चो का आभार जताया है जो उनको उनकी हारे गिना रहे है।रावत के अनुसार राजनीति के कुछ नए नवेले आरएसएस की क्लास में सीखे हुनर को उन पर आजमा रहे है।लेकिन उन्हें नही पता वो जिस वक्त जन्म ले रहे होंगे वह अपने राजनीतिक जीवन की पहली हार पाकर दोबारा युध्द के लिए कमर कस चुके थे।
https://www.facebook.com/Harishrawatcmuk/posts/1713399565501277