LBS एकेडमी मसूरी में 33 ट्रेनी अफसर कोरोना संक्रमित, 48 घंटे के लिए सील

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पांच आवासीय क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
संक्रमित पाए गये अफसरों को किया गया है क्वारंटाइन
अब तक 150 लोगों की कराई गई है जांच, बाकी की शनिवार को होगी जांच
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
डीएम ने भेजी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम
जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अकादमी में स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई है। जरूरी सामान एवं दवाएं भिजवाई जा रही हैं। किसी संक्रमित को बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होने की जानकारी मिली है। फिर भी एहतियातन एंबुलेंस भिजवाई गई है। यदि किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिलाया जाएगा।
मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासिनक अकादमी (LBS) में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एलबीएस अकादमी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।
अकादमी के निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है और अकादमी को 48 घंटे के लिए पूरी तरह सील भी कर दिया है।
33 Officer Trainees have tested Covid positive at the Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration. A total of 428 Officer Trainees are on campus for the 95th Foundation Course.
Academy is taking every measure to break the chain of Covid-19 spread in consonance 1/2— LBSNAA (@LBSNAA_Official) November 20, 2020
शुक्रवार शाम देश की प्रतिष्ठित अकादमी में 33 अफसरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर LBS अकादमी की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई। अकादमी के मुताबिक 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, भारतीय राजस्व सेवा आदि केंद्रीय सेवाओं के 428 प्रशिक्षु अधिकारी इस समय कैंपस में है। संक्रमित पाए गये अफसरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। जबकि 150 लोगों की जांच कराई गई है, बाकी की जांच कराई जा रही है।