POLITICS

आप में शामिल हुए भाजपा नेता भूपेंद्र फरासी

बीजेपी में कार्यकर्ताओं के काम नहीं होते औअर न ही बीजेपी के नेता कार्यकर्ताओं को देते हैं कोई तवज्जो : भूपेंद्र फरासी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र फरासी और उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा को अलविदा कहते हुए ”आम आदमी पार्टी” की सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर आप प्रदेश प्रभारी ने देहरादून में एक सदस्यता कार्यक्रम में भाजपा छोड़कर आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों को पार्टी की प्रतीक चिन्ह टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दी। इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष समेत कई आप के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौतलब हो कि भूपेंद्र फरासी भाजपा देहरादून के महानगर उपाध्यक्ष, पार्षद और प्रधान जैसे अनेकों पद पर रहे हैं और समाजसेवा के साथ साथ ये समय समय पर जनहित के मुद्दों को उठाते रहते हैँ। आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर आप प्रभारी ने कहा कि 2022 में पार्टी सभी 70 सीटों पर अच्छे चेहरों के साथ चुनाव लड़ेगी और लोगों के जुड़ने का सिलसिला आम आदमी पार्टी में लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करके दिखाती है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए आम आदमी पार्टी जल्द ही नए पदाधिकारियों का नाम घोषित करने जा रही है ताकि कार्यकर्ता और पदाधिकारी संगठन को मजबूत बनाने का काम कर सकें। उंन्होने कहा प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से नाराज़ लोग आप पार्टी से लगातार जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता ही यह तय करेगी कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में तीसरा विकल्प है या नहीं।
वहीं भाजपा में 30 साल तक राजनीति करने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए फारसी ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं के काम नहीं होते। बीजेपी के नेता कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं देते हैं। जबकि आज आप पार्टी की नीतियों से लोग प्रभावित हो रहे हैं, केजरीवाल सरकार ने लोगों के हितों को देखते हुए दिल्ली में बेहतर कार्य किया है और उत्तराखंड के लोगों को भी आप पार्टी से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।
इस अवसर पर आप पार्टी की सदस्यता लेने वालों में अखिल फरासी, अमित ममगांई, उपेन्द्र काला, संतोष पोखरियाल, दीपक उनियाल,सरिता बिष्ट, गजेन्द्र बोला, किशन कुमार, प्रमोद कुमार कश्यप, अनिल पाल,रोहित गैदोरा, नितिन पंवार बीडी ख्याल, शैली शाह, ॠतू,पूर्णिमा सेमवाल और सत्यपाल नेगी थे।  वहीं आप पार्टी के बृज मोहन उपरेती, उत्तराखंड प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिल्ली, रोशनी चमोली, प्रभाकर पोखरियाल, एमएस रावत, गीता रावत, माधुरी रावत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »