POLITICS
राजभवन कूच कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, पुलिस ने भांजी लाठियां
सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग
लंबे समय बाद कांग्रेस में दिखाई दी एकजुटता दिखी
[videopress Px5G46ot]देहरादून से लेकर नैनीताल तक में हुए इस प्रदर्शन के दौरान लंबे समय बाद कांग्रेस में एकजुटता दिखी। पार्टी के लगभग हर बड़े नेता ने रैली में शिरकत की और भाजपा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इसमें गढ़वाल से लेकर कुमाऊं और मैदानों के लगभग हर नेता और विधायकों ने भाग लिया। रैली और प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रभारी से लेकर हरीश रावत ,प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सभी एक ही जैसे आरोप लगाकर एक ही तरह की मांग करते रहे। उनके बीच तोलमेल भी अच्छा रहा।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कांग्रेसियों ने किया सीएम का पुतला दहन
नैनीताल। बीते सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ गंभीर आरोपों को देखते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने यह आदेश पत्रकार उमेश शर्मा व अन्य के खिलाफ राजद्रोह मामले में सुनवाई के बाद दिया और पत्रकार के खिलाफ चल रहे राजद्रोह के मामले को रद्द कर दिया था।
गुरुवार को नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा तल्लीताल गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। तथा मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए, मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। नगरध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा है कि यह राज्य के इतिहास में यह अपने आप में पहला मामला है।
जांच में निष्पक्षता और पद की गरिमा के संरक्षण के लिए सीएम को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी। ऐसे में जांच को प्रभावित न होने देने के लिए सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,धीरज बिष्ट, सभासद पुष्कर बोरा, युवा कांग्रेस नगरध्यक्ष संजय कुमार, बंटू आर्य, सूरज पांडे, अंकित चन्द्रा, वीरेंद्र बिष्ट, गौरव कुमार, समीर अली, कैलाश चंद्र मिश्रा, सूरज कुमार, प्रेम कुमार शर्मा, मोहन कांडपाल, अजय बिष्ट व सुनील मेहरा आदि मौजूद रहे।