AGRICULTURENATIONALSTATES
देश भर के किसान तीन किसान विरोधी अध्यादेशों के विरुद्ध कर रहे हैं आन्दोलन : हरीश रावत



वहीं उन्होने बेरोजगारी पर भी केन्द्र व राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण करोड़ों लोग बेरोजगार हो गये हैं तमाम सरकारी व निजी छोटे बड़े उद्योगों से लोगों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। पहले से चौपट की गई अर्थ व्यवस्था के प्रभाव के कारण व लाकॅड़ाउन में भी लाखों करोड़ो को रोजगार खोना पड़ा है। सरकारें या तो परीक्षायें नहीं करा रही है परीक्षाओं के नतीजे घोषित नहीं किये जा रहे हैं और जो नतीजे पूर्व में घोषित हो चुके हैं उनमें नियुक्तियॉ नहीं की जा रही हैं।
हालाँकि उन्होने कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी से बचाव की खातिर मौन उपवास पर शामिल न होने का आग्रह किया था परन्तु फिर भी काफी कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता वहां उपवास पर पहुॅचे। मौन व्रत व उपवास को ठीक 11-45 पर गुरु गोविन्द सिंह गुरुद्वारा के ग्रन्थी सरदार बूटा सिंह ने उनको जूस पिलाकर उनका उपवास खुलवाया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.