देहरादून : उत्तराखंड में कुल आंकड़ा हुआ 25436, उत्तराखंड में 17046 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य, उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस 7965, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 348 मरीजों की मौत। देहरादून जिले में सर्वाधिक 1859 एक्टिव मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में सबसे कम 92 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में संक्रमण को कम करने के लिए कुल 453 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।