UTTARAKHAND

शिकारी जॉय हुकिल में मार गिराया आदमखोर गुलदार

अब तक 38 आदमखोर गुलदारों को मार चुके हैं जॉय हुकिल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देवप्रयाग : क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार(तेंदुआ) को शनिवार देर रात ढेर कर दिया गया है। इसके सस्थ ही शिकारी जॉय हुकिल अब तक 38 आदमखोर गुलदारों को मौत के घाट उतार पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को आदमखोरों की दहशत से निजात दिला चुके हैं।
गौरतलब हो कि यह गुलदार काफी लंबे समय से आतंक का पर्याय बन चुका था। पिछले हफ्ते ही इसने एक युवक को अपना निवाला बना दिया था। इस गुलदार को मार गिराने में जॉय हुकिल को एक पखवाड़े तक देवप्रयाग से लेकर मलेथा और टकोली तक के जंगलों, गाड़ गधेरों और खेतों की ख़ाक छाननी पड़ी।
यह गुलदार इतना शातिर था इसे जब पता चलता था कि शिकारी उसी इलाके में है तो वह अपना इलाका बदल दूसरे इलाके में कोई घटना कर शिकारी को चुनौती दे देता रहा था। देवप्रयाग में कई लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर गुलदार आखिरकार ढेर हो ही गया। गुलदार को मारने की फिराक मे सात दिन से गांव में तैनात शूटर जॉय हुकिल ने शनिवार देर रात गुलदार पर निशाना साधा।
जानकारी के अनुसार, गुलदार ने कुछ दिन पूर्व डाक बंगला रोड पर एक युवक को निवाला बनाया था। इससे पहले भी ये गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है। इसके बाद से ही ग्रामीण गुलदार को मारे जाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए वन विभाग ने 30 अगस्त को गांव में शूटर जॉय हुकिल को तैनात किया था। शनिवार देर रात को गुलदार गांव में दिखा तो शूटर जॉय अपनी टीम के साथ सतर्क हो गए और गुलदार को गोली मारकर ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि मारा गया नर गुलदार लगभग सात साल का है। घटना स्थल से करीब 150 मीटर दूर गुलदार को गोली मारी गई। गुलदार के मारे जाने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। 

Related Articles

Back to top button
Translate »