COVID -19UTTARAKHAND

COVID-19: उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार

24 घंटे में मिले कोरोना के मिले  664 नए मरीज

एम्स में भर्ती तीन, दून में भर्ती दो जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड में रविवार को कोरोना पॉजिटिव नए 664 मरीज मिलने के साथ ही मरीजों की संख्या 19235 पहुंच गई है। 480 मरीजों को ठीक होने के बाद आज डिस्चार्ज किया गया जिससे अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 13004 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को उधमसिंह नगर में 183, देहरादून में 120, हरिद्वार में 126, नैनीताल में 39, अल्मोड़ा में 27, बागेश्वर में चार, चमोली में 24, चम्पावत में 5, पौड़ी गढ़वाल में 20, पिथौरागढ़ में 36, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी गढ़वाल में 26, उत्तरकाशी में 46 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
एम्स में भर्ती तीन, दून में भर्ती दो जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत भी हो गई जिससे राज्य में अभी तक मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 257 हो गई है। रविवार को सभी जिलों से कुल 8218 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि आठ हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट मिली। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार की वजह से लैब पर भी भारी दबाव बढ़ गया है और 19795 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य के अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ रहा है और भर्ती मरीजों की संख्या 5912 हो गई है। राज्य में मरीजों के दोगुना होने की दर 22 दिन, ठीक होने की दर 67 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.39 प्रतिशत पहुंच गई है। 
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में उस दर से इजाफा नहीं हो पा रहा है। कोरोना काल के 24 सप्ताह पर नजर डाले तो यह तस्वीर उभरकर सामने आ रही है। 24 वें सप्ताह में कुल 4005 नए मरीज मिले हैं। जबकि 55 नए मरीजों की मौत हुई है। ये दोनों आंकड़े पिछले सप्ताह की तुलना में काफी अधिक है।
कोरोना काल के 23 वे सप्ताह में राज्य में कुल 2626 मरीज सामने आए थे। जबकि 44 मरीजों की मौत हुई थी। इसी तरह यदि रिकवरी के मामले में तुलना की जाए तो 23 वें सप्ताह में 2273 लोग ठीक हुए थे। जबकि 24 वें सप्ताह में 2503 मरीज ही ठीक हुए हैं। यानी नए मरीजों और मौत की तुलना में ठीक होने के प्रतिशित में बहुत कम इजाफा हुआ है। 24 वें सप्ताह में नए मरीजों की संख्या पिछले सप्ताह के मुकाबले लगभग दोगुना हुई है।  

Related Articles

Back to top button
Translate »