TEMPLESUTTARAKHAND
तृतीय केदार तुंगनाथ के सौंदर्यीकरण में जुटा पर्यटन विभाग
तुंगनाथ मंदिर परिसर में लगेंगे राजस्थान के कटप्पा पत्थर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मंदिर परिसर में 500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में लगेंगे कटप्पा पत्थर
रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना सिंह के अनुसार मंदिर परिसर में 500 वर्ग फीट क्षेत्रफल तक कटप्पा पत्थर लगाए जा रहे हैं। जिनको लगाए जाने का काम जल्द ही शुरू होगा और शीतकाल से पूर्व पूर्ण कर दिया जायेगा। उनके अनुसार राजस्थान से मंगाया गया यह कटप्पा पत्थर लगाए जाने के बाद मंदिर परिसर की सुंदरता में और भी बढ़ जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में वह तुंगनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर वहां की जरूरतों को देख चुकी है।