CHAMOLIUTTARAKHAND
स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर में पहले स्थान पर आई उत्तराखंड की नंदप्रयाग नगर पंचायत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को करेंगे नगर पंचायत को सम्मानित
जिलाधिकारी चमोली के सहयोग और नगर पंचायत अध्यक्ष की सोच से चमका नंदप्रयाग
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नगर पंचायत नंदप्रयाग के अध्यक्ष, सदस्यों और सभी कार्मिकों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
गोपेश्वर (चमोली) : चमोली जिले की नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देशभर में पहला स्थान मिला है। जिसे अब 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहे देशभर की ऐसी सभी नगर पंचायतों को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे।
यह हर्ष और गर्व का विषय है कि नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण-२० में देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।नगर पंचायत नंदप्रयाग अध्यक्षा @HimaniVaishnav2 ,सदस्यों,सभी कार्मिकों व पंचायत के स्थानीय नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। @narendramodi@SwachSurvekshan pic.twitter.com/kc6O9vsnq4
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 18, 2020