मूत्र संबंधी रोग व सूखी खांसी सहित कई विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे कई मृतक : AIIMS
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित 5 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 4 स्थानीय लोग भी शामिल हैं।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि बहादराबाद,हरिद्वार निवासी 72 वर्षीय महिला जो कि बीती 28 जुलाई को सांस लेने में तकलीफ व बुखार की शिकायत के साथ एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में आई थी। जिसकी कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। उसे कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां बृहस्पतिवार देरशाम उपचार के दौरान मौत हो गई।
दूसरा मामला बिजनौर उत्तरप्रदेश का है। बिजनौर निवासी 70 वर्षीय महिला जो कि बीती 31 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में मूत्र संबंधी रोग व सूखी खांसी की शिकायत के साथ एम्स में आई थी, जिसे चिकित्सकों ने भर्ती होने की सलाह दी थी, मगर महिला के परिजनों ने उसे भर्ती नहीं कराया और वापस घर ले गए। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन महिला को लेकर 4 अगस्त को एम्स पहुंचे और उसे यहां भर्ती कराया। बताया गया कि महिला को मूत्र संबंधी रोग, सूखी खांसी के अलावा डायबिटीज, हाईपरटेंशन व सांस लेने में तकलीफ आदि शिकायतें थी। उसे एम्स के कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां उसकी बीते बृहस्पतिवार की शाम उपचार के दौरान मौत हो गई।
तीसरा मामला बिजनौर का है, पश्चिमी चंपारण, बिजनौर निवासी 25 वर्षीय व्यक्ति 4 अगस्त को पिछले तीन दिनों से तेज बुखार,पेट व सिर में दर्द, उल्टी एवं एक्यूटपेनक्रियाटाइटिस की शिकायत के साथ एम्स में आया था, सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां बृहस्पतिवार शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। चौथा मामला हरिद्वार का है, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 70 वर्षीय पुरुष 6 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आया था, जिसे डायबिटीज, सांस लेने में तकलीफ व हृदय रोग संबंधी शिकायत थी। जांच में उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई।
एक अन्य मामला हरिद्वार से एम्स रेफर होकर आए एक 65 वर्षीय व्यक्ति पिछले तीन दिनों से दस्त, बुखार व पेट में दर्द की शिकायत के साथ 24 जुलाई को एम्स में आया था। कोविड पॉजिटिव उक्त व्यक्ति की कोविड आईसीयू में 6 अगस्त की रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 25 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। सर्वहारानगर कालेकी ढाल, ऋषिकेश निवासी 19 वर्षीय युवक जो कि सड़क दुर्घटना में घायल होने पर 5 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आया था,जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया है।
वहीं आवास विकास कॉलोनी,ऋषिकेश निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति जिसने हाल में एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर ज्वाइन किया है, बीती 4 अगस्त को एम्स ओपीडी में आया था, जिसका यहां कोविड सेंपल लिया गया, जो पॉजिटिव पाया गया। त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश निवासी 32 वर्षीय पुरुष जो कि पिछले एक सप्ताह से बुखार व खांसी की शिकायत के साथ 4 अगस्त को ओपीडी में आया था, जहां उसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया है।
गंगानगर निवासी 43 वर्षीय पुरुष जो कि पिछले एक सप्ताह से बुखार व खांसी से पीड़ित था, बीती 4 अगस्त को एम्स ओपीडी में आया था,जिसका सेंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है, उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा रुड़की, हरिद्वार 33 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती एक महिला पेशेंट का अटेंडेंट है। उक्त व्यक्ति का 5 अगस्त को ओपीडी सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उधमसिंहनगर निवासी 48 वर्षीया महिला जिसका बीते 5 अगस्त को एम्स में कोविड सेंपल लिया गया था और उसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
ब्रह्मपुरी, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति जो कि बुखार, दस्त की शिकायत के साथ 3 अगस्त को इमरजेंसी में आया था, उक्त व्यक्ति कैंसर से ग्रसित है व फॉलोअप के लिए एम्स में आया था, जिसका सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। अमीरनगर, मुजफ्फरनगर निवासी 32 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती एक मरीज का अटेंडेंट है, जिसका 3 अगस्त को ओपीडी में कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव आया है। चौकीपुरी, बिजनौर, उत्तरप्रदेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष जिसका एम्स में उपचार चल रहा है व फॉलोअप के लिए आया था, उसका 5 अगस्त को लिया गया सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। उक्त व्यक्ति को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।
रुद्रप्रयाग निवासी 29 वर्षीय पुरुष जो कि फॉलोअप के लिए 3 अगस्त को एम्स में आया था, जहां इसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर इसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। रामनगर, नैनीताल निवासी 46 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती एक मरीज का अटेंडेंट है, उसका 5 अगस्त को ओपीडी में कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। गाजीवाली, हरिद्वार निवासी 19 वर्षीय महिला जो कि बीते बुधवार को बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स ओपीडी में आई थी। जिसका सेंपल पॉजिटिव पाया गया है, उक्त महिला एक अन्य कोविड पॉजिटिव पेशेंट के प्राइमरी कांटेक्ट में आने से संक्रमित हुई है।
रोशनाबाद, हरिद्वार निवासी 45 वर्षीया महिला जो कि बीते बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर इमरजेंसी में आया था, उक्त महिला को खांसी की शिकायत थी, महिला का सेंपल लिया गया व उसे कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, महिला का सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। रेलवे कॉलोनी, मुजफ्फरनगर निवासी 36 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती एक अन्य पेशेंट का अटेंडेंट है, उक्त व्यक्ति का बीती 3 अगस्त को सेंपल लिय गया जो कि पॉजिटिव आया है।
भोगपुर, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 54 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती मरीज का अटेंडेंट है, जिसका 5 अगस्त को ओपीडी में सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। एसिम्टमेटिक पेशेंट को नजदीकी कोविड केयर सेंटल में भर्ती होने को कहा गया है। कुशालपुर, बिजनौर निवासी 38 वर्षीया महिला जो कि एम्स में भर्ती पेशेंट की अटेंडेंट है, महिला का बीती 3 अगस्त को सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। एम्स द्वारा संपर्क करने पर उक्त महिला से संपर्क नहीं हो पा रहा है लिहाजा इस बाबत बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सूचित कर दिया गया है। रुड़की, हरिद्वार निवासी 64 वर्षीय पुरुष जो कि बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जहां इसका सेंपल पॉजिटिव मिलने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।
नागला कोबाड़ा, हरिद्वार निवासी 16 वर्षीय युवक लिंफोसाइटिक ल्यूूकेमिया से ग्रसित है व एम्स में भर्ती है, युवक का 5 अगस्त को लिया गया कोविड सेंपल पॉजिटिव मिलने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। रुड़की, हरिद्वार निवासी 55 वर्षीय महिला जिसका 5 अगस्त को एम्स में लिया गया सेंपल पॉजिटिव पाया गया, महिला द्वारा उपलब्ध कराया गया मोबाईल नंबर स्वीच ऑफ आ रहा है। उसे सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है। सलेमपुर, हरिद्वार निवासी 37 वर्षीय महिला जो कि यहां भर्ती एक अन्य पेशेंट की अटेंडेंट है, जिसका बीते बुधवार को कोविड सेंपल लिया गया था जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उधमसिंहनगर निवासी 24 वर्षीय पुरुष जो कि मनोरोग विभाग में भर्ती है, उसका 5 अगस्त को लिया गया कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
प्रतापपुर, हरिद्वार निवासी 42 वर्षीय महिला जो कि ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित है व 4 अगस्त को फॉलोअप के लिए ओपीडी में आई थी,जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। मीजापुर, बिजनौर यूपी निवासी 16 वर्षीय किशोरी जो कि मनोरोग विभाग में भर्ती है, उसका 5 अगस्त को लिया गया सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश निवासी 61 वर्षीय पुरुष जो कि सांस लेने में तकलीफ होने पर 4 अगस्त को इमरजेंसी में आया था, उक्त व्यक्ति हाईपरटेंशन व डायबिटीज पेशेंट है, उसका सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।
बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 35 वर्षीय पुरुष जो कि 4 अगस्त को तेज बुखार, बलगम में खून आने की शिकायत पर ओपीडी में आया था जिसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, 5 अगस्त को उसका कोविड सेंपल पॉजिटिव मिलने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत एम्स संस्थान की ओर से जिला सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।