NATIONALUTTARAKHAND

यंग थिंकर्स मीटः उत्तराखंड में चुनौतियों के बीच विकास की संभावनाओं पर बात

यंग थिंकर्स मीट में हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्वेता रावत ने उत्तराखंड में बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण में स्थाई विकास की संभावनाओं पर बात की

निदेशक इंडिया फाउंडेशन व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव ने युवाओं को आत्म सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। यंग थिंकर्स मीट में उत्तराखंड में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यावरण संरक्षण में  स्थाई विकास की संभावनाओं पर बात की गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित मीट में हंस फाउंडेशन की चेयर पर्सन श्वेता रावत ने उत्तराखंड में चुनौतियों और विकास की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमें शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्वारण पर गंभीरता से फोकस करना होगा। उन्होंने राज्य को प्लास्टिक और पाल्युशन फ्री करने पर भी जोर दिया। 
यंग थिंकर्स मीट में हंस फाउंडेशन की चेयर पर्सन श्वेता रावत ने कहा कि कोविड-19 महामारी दुनिया के हर व्यक्ति के जीवन को बदल दिया है। इससे पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में सुविधाओं को बढ़ाकर जिंदगी को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव तथा सुरक्षात्मक उपायों के लिए फाउंडेशन ने पीएम केयर्स फंड में चार करोड़ तथा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री राहत कोष में डेढ़ करोड़ का योगदान दिया था। उत्तराखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षात्मक उपायों के साथ राशन किट का वितरण किया गया।
उन्होंने उत्तराखंड पर चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड बहुत शानदार राज्य है। यहां जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए रोजगार, इलेक्ट्रिसिटी, रनिंग वाटर, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण पर विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। भारत विश्व के सबसे बड़े बिजली उत्पादक देशों में शामिल है, लेकिन इसके राज्य उत्तराखंड के कई दूरस्थ इलाकों में बिजली नहीं पहुंची। उन्होंने स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ वहां पर्यावरण संरक्षण संबंधी उपायों, जैसे सोलर एनर्जी उत्पादन तथा रैन वाटर हार्वेस्टिंग के उपायों पर भी बात की। 
फाउंडेशन की चेयर पर्सन श्वेता रावत ने युवाओं की शिक्षा को पर्यावरण सम्मत बनाने तथा शिक्षा के पर्यावरण पर प्रभाव की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें क्लाइमेट चेंज पर सोचना होगा। यह बात केवल उत्तराखंड की ही नहीं ब्लकि पूरे विश्व में इस दिशा में चिंतन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आध्यात्मिक और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला राज्य है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य जैसी ही भौगोलिक परिस्थितियों वाले सिक्किम का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां वर्षों से प्लास्टिक बैन है। उन्होंने कहा कि कोई भी हर छोटा कदम किसी बड़े परिवर्तन को लाता है। 
यंग थिंकर्स मीट में मुख्य वक्ता निदेशक इंडिया फाउंडेशन व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव ने युवाओं को आत्म सम्मान के साथ आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जिस तरह 130 करोड़ देशवासियों ने किसी को भूखा नहीं रहने दिया वह विश्व के लिए अनूठा उदाहरण है। यही हमारे 5000 साल से मूल्य है। राम माधव ने युवाओं से कहा कि वे न केवल राष्ट्र का भविष्य हैं अपितु वर्तमान भी हैं। उन्हें आत्म सम्मान एवं आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भर बनना है। तभी 2030 तक हम एक शक्तिशाली आत्मनिर्भर भारत बना पाएंगे।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »