HARIDWAR

हरकी पैड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली, दीवार हुई धाराशाही

हरकी पैड़ी पर लगे एक बिजली के खंभे आकाशीय बिजली गिरी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
हरिद्वार : मंगलवार तड़के भारी बारिश के दौरान एक खंभे पर आकाशीय बिजली गिरने से हरकी पैड़ी की चाहरदीवारी ढह गई। हरकी पैड़ी की दीवार का 20 मीटर हिस्सा ढहकर उसका मलबा गंगा घाट किनारे पहुंच गया। उधर सुबह होते ही हरकी पैड़ी की सफाई का काम शुरू हो चुका है।
मंगलवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच हरिद्वार में भारी बारिश हुई। इस दौरान हरकी पैड़ी पर लगे एक बिजली के खंभे आकाशीय बिजली जा गिरी। खंबे के बाद बिजली भूमिगत केबिल के रिंग मेन यूनिट के बॉक्स पर गिरी। बॉक्स पर बिजली गिरते ही जोर का विस्फोट हुआ और अचानक हरकी पैड़ी की दीवार ढह गई। करीब 20 मीटर का हिस्सा गिर गया और दीवार का मलबा गंगा घाट तक जा पहुंचा। हरकी पैड़ी के एक हिस्से पर दीवार का मलबा ही दिखाई दिया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त हरकी पैड़ी पर कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सुबह घटना की जानकारी लगते ही श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। हरकी पैड़ी का दृश्य देख हर कोई हैरान हो गया। मंगलवार सुबह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, एसएससी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद समेत अन्य साधु-संतों के अलावा कई राजनीतिक हस्तियां हरकी पैड़ी पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।

Related Articles

Back to top button
Translate »