CHAMOLI
धौली नदी की उफनती लहरों से 20 मिनट तक जूझते हुए बेटी ने बचाई मां की जिंदगी


जोशीमठ : धौली गंगा का प्रवाह जिसने भी देखा होगा एक बारगी को तो वह सोच भी नहीं सकता है कि कोई इसमें बाह रहे व्यक्ति को आखिर कैसे बचा सकता है। लेकिन नेपाल मूल की एक युवती किरण के साहस के आगे धौली नदी का भीषण जलप्रवाह और गर्जना मंद पड़ गयी और वह इस नदी में डूबती अपनी मां को बचाने में कामयाब हो गयी वह भी अपनी जान पर खेलते हुए। वह भी 20 मिनट तक धौली नदी के प्रवाह से संघर्ष करते हुए।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.