TEMPLES
इस बार अभी भी बर्फ में पूरी तरह ढके हैं हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर



जोशीमठ। हेमकुंड साहिब-लोकपाल तीर्थ अभी भी बर्फ से लबालब। अटलाकोडी से हेमकुंड साहिब तक पाॅच से दस फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछी है। हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अभी तय नही हो सकी है।
बीते रोज गोविंदधाट व पुलना से एक चार सदस्यीय दल नेे हेमकुंड साहिब मैनजेमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह की अगुवाई मे हेमकुंड साहिब तक का निरीक्षण किया। कई हिमखंडों को पार करते हुए यह दल हेमकुंड साहिब पंहुचा। हेमकुंड से लौटने पर श्री सेवा सिंह ने बताया कि अटलाकोडी से लेकर हेमकुंड साहिब तक करीब पाॅच से लेकर दस फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। इसके अलावा इस मार्ग पर ही 20 से 25फीट ऊॅचाई के ग्लेशियर की चटटान भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना महामारी का प्रकोप नही होता तो सेना के जवान अब तक मार्ग आवाजाही के लिए तैयार कर लेते।
मुख्य प्रबंधक श्री सेवा सिंह के अनुसार अभी हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने व यात्रा शुरू करने को लेकर कोई तैयारी नही है। कोविड -19 के कारण जो भी दिशा निर्देश सरकार से प्राप्त होगे उसी के अनुरूप हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने व यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया जा सकेगा।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.