UTTARAKHAND

राशन लेने गया था, शादी के जोड़े में बहू लेकर घर पहुंचा, मां ने दोनों को घर से बाहर कर दिया

गाजियाबाद का युवक अचानक घर में शादी के जोड़े में बहू को लेकर पहुंचा

मां सीधे थाना पहुंची, पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया

युवक तीन माह पहले हरिद्वार में शादी कर चुका है

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

गाजियाबाद। कोरोना से जहां पूरी दुनिया डरी सहमी है, वहीं कुछ लोगों का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वो तो बस प्यार के दीवाने हैं। लॉकडाउन में जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं गाजियाबाद के एक युवक के सिर पर प्यार और शादी का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह अपनी मां को बिना बताए घर में बहू लेकर आ गया। राशन लेने गए बेटे को दुल्हन के जोड़े में बहू के साथ घर आता देख, मां के होश उड़ गए। वह सीधे थाने पहुंच गईं और पुलिस से कह दिया कि वह दोनों में से किसी को घर में नहीं घुसने देंगी। युवक का कहना है कि तीन महीने पहले हरिद्वार में उसने शादी की थी।

यह मामला खूब चर्चाएं बटोर रहा है। मामला है गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का, जिसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को गाजियाबाद धाना में पहुंची एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि उनका बेटा राशन लेने के लिए घर से बाहर निकला था। वह इंतजार कर रहीं थी कि बेटा राशन लेकर आएगा, पर उनको यह देखकर बड़ा दुख पहुंचा कि उनका बेटा अपनी प्रेमिका को शादी करके घर पर ले आया।

मां ने बहू को घर में आने से साफ मना कर दिया औऱ गाजियाबाद पुलिस के सामने पूरी घटना बयां कर दी। लड़के की मां का कहना है कि शादी का कोई साक्ष्य नहीं है। वह लॉकडाउन में घर से कभी बाहर नहीं निकलीं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली बहू को घर में नहीं आने देंगी। गाजियाबाद पुलिस ने इस अजब गजब मामले के समाधान के तौर पर फिलहाल दोनों को किराये के घर का इंतजाम करने को कहा है।

युवक का कहना है कि उन दोनों ने तीन माह पूर्व हरिद्वार में शादी की थी। समाज के सामने फिर से शादी करना चाहते थे। लॉकडाउन के चलते उन्हें शादी की अनुमति नहीं मिल रही थी। युवक-युवती ने मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »