NATIONALUTTARAKHAND

लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंदों को सहयोग के लिए हंस फाउंडेशन ने चलाया ऑपरेशन नमस्ते

लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, घरों से बाहर न निकलें : माता मंगला 

संकट के समय में हंस फाउंडेशन देश के साथ खड़ा है

जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन घोषित है और इस वजह से काफी लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पाए और जहां, तहां फंसे हैं। लोगों तक खाना और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन प्रयासरत हैं। आम जनता भी किसी न किसी रूप में इन लोगों की मदद कर रही है। इस कड़ी में समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले द हंस फाउंडेशन ने माता मंगला एवं श्री भोले महाराज के निर्देशन में ऑपरेशन नमस्ते की शुरुआत की है। इस अभियान के माध्यम से देशभर में गरीबों और जरूरतमंदों को उनके घरों तक खाद्य आपूर्ति की जा रही है।
ऑपरेशन नमस्ते अभियान की प्रेरणास्रोत माता मंगला ने अपने संदेश में कहा कि आप सभी से निवेदन करते हैं कि इस संकट के समय जहाँ हैं, वहाँ रहकर अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा अपने घर से बाहर न निकलें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निवेदन को मानिए, जिसमें उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान आप सोशल डिस्टेंसिंग जरूर बढ़ाएं, लेकिन इस दौरान आप इमोशनल डिस्टेंस घटाएं, इसका आप सभी पालन करें।
उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में हंस फाउंडेशन देश के साथ खड़ा है और हम डिजीटल इंडिया के माध्यम से  सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए देश में जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
मुंबई कौथिग फाउंडेशन के माध्यम से हम मुंबई में उत्तराखंड के लोगों और परिवारों को मदद पहुँचा रहे हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के विभिन्न स्थानों में जरूरतमंद लोगों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाए जा रहे आपरेशन नमस्ते के जरिए उन लोगों तक डिजीटल इंडिया के माध्यम से खाद्य आपूर्ति की जा रही हैं, जो आज के समय में बहुत जरूरतमंद हैं। इसी के साथ उत्तराखंड में दुर्गम क्षेत्रों में बसे गाँव तक हंस फाउंडेशन की टीमें निरंतर मदद पहुँचा रही हैं।
हंस फाउंडेशन कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तराखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रहा है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में सतपुली में स्थित ‘हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल’ के साथ-साथ हंस फाउंडेशन से वित्तपोषित, उत्तराखंड के छह अस्पतालों में कोरोना वायरस से लड़ने की व्यवस्था की जा रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »