UTTARAKHAND

हिमालय हॉस्पिटल में ओपीडी, आईपीडी व ऑपरेशन की सुविधा जारी : विजय धस्माना

हिमालयन हॉस्पिटल ,जौली ग्रांट में खुली OPD जहाँ हर तरह के उपचार के लिए डॉक्टर्स 24 घंटे उपलब्ध

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । संस्थान के वाईस चांसलर विजय धस्माना ने बताया कि हमेशा की तरह उच्च कोटि की सुविधा व सेवा देने के लिए स्वामी राम जी के वादे पर हम आज भी कायम हैं। 

उन्होंने बताया कोरोना के कारण सभी चिकित्सालय बन्द हैं जिससे छोटे और गंभीर रोगों से लोग बहुत परेशान हालत में है, ऐसे लोगो की परेशानी को देखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल ने 24 घंटे डॉक्टर्स की सेवाएं उपलब्ध कराई है साथ ही IPD व सभी तरह के Operation भी सुचारू रूप से किये जा रहे हैं।

धस्माना ने बताया कि हमेशा की तरह हॉस्पिटल समूचे गढ़वाल के लोगो की सेवा के लिए अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में जगह जगह कैम्प भी लगा कर लोगो को कुशल डॉक्टर्स की सेवाएं दे रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »