UTTARAKHAND

नेपाल ने बंद किया झूला पुल तो युवकों ने छलांग लगाकर किया नदी को पार

नेपाल ने बंद किया भारत को आवाजाही वाला अंतरराष्ट्रीय पुल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पिथौरागढ़ : कोरोना के दर से जहाँ सभी देशों ने अपनी -अपनी सीमाएं सील की हुई है वहीँ भारत और नेपाल की सीमा भी संक्रमण की दृष्टि से सील की गयी है।  दोनों देशों के लोग अपनी -अपनी सीमाओं पर अपने देश जाने को जहां आतुर हैं वहीं सीमाएं सील होने के कारण और सील सीमाएं खुलने के इंतज़ार में सैकड़ों लोग जमा हैं। धारचूला झूलापुल के पास  नेपाल के लोगों की संख्या बढ़कर 800 तक पहुँच चुकी है। वहीं पुल बंद होने से लोगों में नेपाल सरकार के प्रति आक्रोश है।

सोमवार को नेपाल के लोगों की जमा भीड़ का सब्र का बाँध तब टूट पड़ा जब उन्हें पुल खुलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दी, सैकड़ों  लोगों की भीड़ में से चार युवक आपा खो गए और नेपाल जाने के लिए काली नदी में कूद गए। हालांकि तीन युवक तो नदी में तैरकर सुरक्षित नेपाल पहुंचे गए। जबकि एक पुलिस के डर से नदी में कूदने के बाद वापस लौट गया।  इन तीनों युवकों को नेपाल पुलिस पूछताछ के लिए पकड़कर लिए ले गई है।

वहीं स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि फिलहाल झूला पुल के गेट खुलने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है। वहीं प्रशासन ने व्यापार संघ सहित अन्य संगठनों की मदद से सीमा पर एकत्रित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है।वहीं पुलिस और एसएसबी नेपाल के लोगों की भीड़ और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »