UTTARAKHAND
नेपाल ने बंद किया झूला पुल तो युवकों ने छलांग लगाकर किया नदी को पार


पिथौरागढ़ : कोरोना के दर से जहाँ सभी देशों ने अपनी -अपनी सीमाएं सील की हुई है वहीँ भारत और नेपाल की सीमा भी संक्रमण की दृष्टि से सील की गयी है। दोनों देशों के लोग अपनी -अपनी सीमाओं पर अपने देश जाने को जहां आतुर हैं वहीं सीमाएं सील होने के कारण और सील सीमाएं खुलने के इंतज़ार में सैकड़ों लोग जमा हैं। धारचूला झूलापुल के पास नेपाल के लोगों की संख्या बढ़कर 800 तक पहुँच चुकी है। वहीं पुल बंद होने से लोगों में नेपाल सरकार के प्रति आक्रोश है। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.