CAPITAL
COVID-19 : सामने आया कोरोना का छठवां केस, दुबई से 18 मार्च को लौटा था युवक

दुबई से लौटने के बाद परिवार के चार सदस्यों के संपर्क में रहा
परिवार के चार सदस्यों को भी क्वारंटीन किया गया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित एक और व्यक्ति मिला है, 18 मार्च को दुबई से लौटा था। इसके बाद राज्य में अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या छह तक पहुँच गई है जबकि इनमें से एक व्यक्ति आईएफएस ट्रेनी की दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बीते दिन दून हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
गौरतलब हो कि उत्तराखंड राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के पांच पॉजिटिव मामले सामने आए थे। जिसमें से एक ट्रेनी आईएफएस सही हो गया है। उसे शुक्रवार को दून अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि अब चार लोग अभी भी दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने पहले उक्त युवक को उसके घर पर ही आइसोलेशन में रखा था, लेकिन बाद में उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की उम्र 21 साल है जो कि बुखार के लक्षणों के बाद महंत इंद्रेश अस्पताल में गया था। जहां उसका सैंपल लिया गया है और 26 मार्च को मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया। जांच रिपोर्ट आज शनिवार को प्राप्त हुई। जिसमें कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है।