UTTARAKHAND
हेरिटेज एविएशन का विमान, क्या लेकर रहेगा किसी की जान !
अब पिथौरागढ़ के नैनीसैनी रनवे पर में ब्रेक में खराबी से फिसला विमान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हैरिटेज एविएशन का लाइसेंस निरस्त करने को हाई कोर्ट में की थी गुहार
उस दौरान हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि हैरिटेज एविशन जिन विमानों का इस्तेमाल कर रही है वे 1990 में अमेरिका में बने थे और 1995 में बंद हो गए थे लेकिन इनके नाम बदलकर इन्हें राज्य में उड़ाया जा रहा है. याचिका में मांग की गई है कि इस कम्पनी का लाइसेंस निरस्त किया जाए और कम्पनी पर जुर्माना लगाया जाए ताकि राज्य में बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके।