दून में गांधी पार्क व देहरादून जू को भी रखा जाएगा 31 तक बंद
क्लबों, जिम व फिटनेस सेंटरों को भी बंद रखने के निर्देश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नैनीताल/देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कुमाऊं कमिश्नर व सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने तथा हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। वहीं सभी शिक्षण संस्थानों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों, सिनेमा हाॅल, माॅल, काॅम्पलेक्स, जिम, तरणताल तथा साप्ताहिक बाजारों को 31 मार्च तक हर हाल में बन्द रखने के निर्देश दिए।
उधर, देहरादून नगर निगम ने गांधी पार्क तथा वन विभाग ने मालसी स्थित देहरादून जू को 31 मार्च तक बंद कर दिया। देहरादून जिला प्रशासन ने जिम, फिटनेस सेंटर, क्लब, स्वीमिंगपूल, वाटर पार्क 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके बाद हालात की समीक्षा के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा।
वहीं कुमाऊं के आयुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। लोग अफवाहों से बचें तथा सतर्क रहें। एक जगह पर बड़े समूह में एकत्र न हों और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि नाक बहने, कफ़ और खांसी, सिर दर्द, कई दिन तक रहने वाले बुखार, निमोनिया तथा ब्रांकाइटिस की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो हेल्पलाइन नम्बर 104 पर अवश्य सूचित करें। घबराएं नहीं आपकी जागरूकता ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का आसान उपाय है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !