UTTARAKHAND
मुख्यसचिव की कर्मचारियों से राज्य हित में हड़ताल वापस लेने की अपील
ऐसी कोई आपातकालीन स्थिति नहीं कि कर्मचारियों को आपातकालीन सेवाएं बाधित करनी पड़ें : मुख्यमंत्री
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कोरोना वायरस से आए संकट में राज्यवासियों की करें चिंता
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऐसे समय में जब महामारी का संकट सिर पर है, उसे देखते हुए कर्मचारियों को पहली चिंता राज्यवासियों की करनी चाहिए।
विधानसभा में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री से जब कर्मचारियों के आंदोलन और गुरुवार से आवश्यक सेवाएं ठप करने के एलान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे समय में जब महामारी का संकट सिर पर हो। फिर ऐसी कोई आपातकालीन स्थिति नहीं कि कर्मचारियों को आपातकालीन सेवाएं बाधित करनी पड़ें। इस संकट के समय उनकी पहली चिंता राज्यवासियों की होनी चाहिए, जिसके लिए उन्हें रोजगार मिला है और तनख्वाह मिल रही है।