STATES

मुख्यमंत्री ने गरीब नवाज के उर्स के लिए भेंट की सद्भावना चादर

हमारा देश सदियों से वसुधैव कुटुम्बकम एवं सर्वधर्म समभाव का प्रतीक : सीएम 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय एकता के प्रतीक ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स के लिए सद्भावना चादर भेंट की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश सदियों से वसुधैव कुटुम्बकम एवं सर्वधर्म समभाव का प्रतीक रहा है और यहां की मिलीजुली संस्कृति व अनेकता में एकता की विश्वभर में पहचान रही है ।

मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज के 808 वें उर्स में अजमेर के लिए सद्भावना चादर रवाना करते हुए कहा कि हमारे देश के सूफी संतों ने मानव कल्याण ,और सद्भावना का संदेश दिया है। उन्होंने देश व प्रदेश में अमन, भाईचारा, सुख समृद्धि तथा विकास की कामना करते हुए चादर को रवाना किया।

यह सद्भावना चादर प्रतिवर्ष प्रदेश की जनता की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा भेजी जाती है, जिसको उर्स कमेटी पिरान कलियर के संयोजक प्रसिद्ध शायर अफ़ज़ल मंगलोरी अजमेर लेकर जाते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. नरेंद्र सिंह,  सचिव अमित नेगी,, ओएसडी धीरेन्द्र पंवार तथा शायर अफ़ज़ल मंगलोरी आदि मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »