UTTARAKHAND
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन को युवाओं व विद्यार्थियों से आत्मसात करने का आह्वान


ऋषिकेश : AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (युवा दिवस) समारोह आयोजित किया गया,जिसमें मुख्यअतिथि राज्यपाल बेबीरानी मौर्य जी और एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने युवाओं व विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा एम्स संस्थान की उत्तरोत्तर प्रगति व उल्लेखनीय चिकित्सकीय सेवाओं के लिए राजभवन की ओर से निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी को प्रशस्तिपत्र भेंटकर सम्मान से नवाजा गया।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि युवाशक्ति को अपने स्वर्णिम भविष्य के लिए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में अपने व अपने परिवार के लिए कार्य करने से अधिक प्रसन्नता अभावग्रस्त लोगों की सेवा करने से मिलती है,यही मानवता का परम धर्म भी है। लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ समय दूसरों की उन्नति व प्रगति के बारे में सोचने पर भी देना चाहिए।
राज्यपाल की ओर से सम्मान प्राप्त करने वालों में एम्स निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत जी, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड डा. आरके जैन, एनएमओ एम्स ऋषिकेश के प्रभारी डा. विनोद व स्वामी विवेकानंद मिशन के सचिव डा. अनुज सिंघल आदि शामिल हैं। यह विशेष सम्मान युवा दिवस पर युवाओं व समाजसेवियों को प्रेरित करने के लिए प्रदान किया गया। एनएमओ ने चिकित्सकीय सेवाओं पर किया सम्मानित नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की ओर से युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पिछले दो वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित दूरदराज के क्षेत्रों व सीमांत राज्यों में चिकित्सा सेवा के लिए एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत समेत 40 चिकित्सकों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.