HEALTH NEWS
अनुभव व नवीनतम तकनीकि के ज्ञान का लाभ चिकित्सकों के माध्यम से मरीजों को मिले : प्रो.रविकांत


ऋषिकेश : AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 16वीं उत्तराखंड स्टेट ऑप्थेलमिक सोसाइटी कांफ्रेंस उत्तरा आईकॉन- 2019 रविवार को विधिवत संपन्न हो गई। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के व्याख्यान हुए और शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। सोसाइटी की ओर से आंखों से जुड़ी बीमारियों पर आधारित शोधपत्र प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी चिकित्सकों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया।
निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिंए, जिससे अलग-अलग मेडिकल संस्थानों के चिकित्सकों को एक-दूसरे के ज्ञान व अनुभव का पता चल सके और इसका लाभ विभिन्न क्षेत्रों के मरीजों को मिल सके। उन्होंने कहा कि अनुभव व नवीनतम तकनीकि के ज्ञान का लाभ चिकित्सकों के माध्यम से मरीजों को मिलना चाहिए,जिससे उनकी पीड़ा का शमन हो और वह रोग मुक्त हो सकें।
सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुत करने वाले चिकित्सकों को सोसाइटी की ओर से अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. जीएस धामी को डा. विनोद अरोड़ा ओरेशन अवार्ड से नवाजा गया, जबकि एम्स ऋषिकेश नेत्र विभाग की डा.गीतांजली सूद को बेस्ट शोधपत्र प्रस्तुतिकरण के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा डा. मोहित डोगरा को बेस्ट सर्जिकल वीडियो अवार्ड, डा. गौरव गुप्ता को यंग एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.