CRIME
कार के खाई में गिरने से एक परिवार के चार बच्चों सहित छह की मौत
सहारनपुर से उत्तरकाशी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे लोग
मराड़ गांव के ग्रामीण हादसे के बाद राहत और बचाव कार्यों में जुटे
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । सहारनपुर से उत्तरकाशी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार के लोगों की कार के देहरादून-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर मौरियाणा टॉप के पास गहरी खाई में गिर जाने से चार बच्चों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।सभी लोग सहारनपुर के बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वाहन चला रहा व्यक्ति कार से नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई है।
बुधवार सुबह लगभग दस बजे देहरादून-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर मौरियाणा टॉप के पास सहारनपुर के एक परिवार की सैंट्रो कार संख्या UP-11क्यू 7042 अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार सवार सहारनपुर से उत्तरकाशी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
दुर्घटना की सूचना वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने थत्यूड़ पुलिस को दी। हालांकि उससे पहले मराड़ गांव के ग्रामीण भी हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच गए। ग्रामीणों ने ही सबसे पहले खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे के आधे घंटे बाद धरासू और थत्यूड़ से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में चार बच्चों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुरुष और दो बच्चे घायल हो गए। हादसे में कार चला रहे सरफराज की पत्नी तहरीम और तीन बच्चियों रिजा, नताशा, शमी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार दूसरे व्यक्ति अलाउद्दीन की पत्नी शहजादी और पुत्र आतिया की भी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल मल्लिका और तूबा को थत्यूड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।