HEALTH NEWS

सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर की चर्चा

  • मुख्यमंत्री ने एन.एच.एम. के फ्लेक्सी फण्ड को बढ़ाने को कहा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में राज्य की स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में सचिव स्वास्थ्य भारत सरकार प्रीति सूदन ने चर्चा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा में देश के अनेक राज्यों से श्रद्धालु आते है। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान चार धाम मार्गों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आगामी 2021 में होने वाले महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र से आर्थिक सहायता व कार्डियोलाजिस्ट के लिए एम्स के माध्यम से सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयर एम्बुलेंस की सेवा देने के लिए केन्द्र से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा की। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए मुख्यमंत्री ने एन.एच.एम. के फ्लेक्सी फण्ड को बढ़ाने को कहा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों के लिए भी केन्द्र से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा की। उत्तराखण्ड को केन्द्र से 108 मोबाइल एम्बुलेंस सेवा बेड़े में इजाफा करने पर उन्होंने सचिव स्वास्थ्य भारत सरकार का आभार जताया। स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार प्रीति सूदन ने कहा ऋषिकेश एम्स में 75 प्रतिशत से अधिक फैकल्टी है। यह स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत सुखद स्थिति है। ऋषिकेश में एम्स के विस्तार के लिए एनओसी मिलने से उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की स्थिति को मजबूत करना जरूरी है। अटल आयुष्मान भारत योजना में चिन्ह्ति परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए पब्लिक सेक्टर को मजबूत करना जरूरी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव नितेश झाॅ, निदेशक एन.एच.एम. युगल किशोर पंत, अपर निदेशक एन.एच.एम डा. सरोज नैथानी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »