EXCLUSIVE
नए साल पर शिक्षा विभाग का शिक्षकों को तोहफा
- अतिथि शिक्षकों में कुल 4278 नियुक्ति
- अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति लेकर छुट्टियों में ही बच्चों को पढ़ाने के आदेश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : नए साल के पहले दिन ही उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के हज़ारों खाली पदों को भर दिया है। शिक्षा विभाग ने नए साल पर मंगलवार को करीब 4278 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी सूची जारी कर उन्हें मंगल खबर दी है । खास बात ये है कि इन अतिथि शिक्षकों को फौरन नियुक्ति लेकर छुट्टियों में ही बच्चों को पढ़ाने के आदेश भी दे दिए गए हैं।
उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के बच्चे छुट्टियों में भी परीक्षा की तैयारी करते दिखाई देंगे। खासकर बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को छुट्टियों के दौरान भी स्कूल में विशेष क्लास दी जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के आदेश के बाद नियुक्ति पाने वाले अतिथि शिक्षकों को छुट्टियों में ही बच्चों को ट्यूशन देने के आदेश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 4509 प्रवक्ता तो एलटी पदों पर 3079 शिक्षकों के पद खाली थे जिन्हें भरने के लिए विभाग ने शिक्षकों के प्रमोशन समेत अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की है। अतिथि शिक्षकों में कुल 4278 नियुक्ति दी गयी है।