CAPITAL

22 करोड़ की मदद से एसडीआरएफ होगा साधन संपन्न

  • सरकार एसडीआरएफ को मजबूत करने में जुटी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स कहने को तो आपदा के हालातों के लिए तैयार की गई लेकिन अब इसका दायरा इंसानो की सुरक्षा से लेकर जानवरों की रक्षा तक हर जगह फैल चुका है। सरकार भी एसडीआरएफ को मजबूत करने के लिए इसे हर लिहाज से सशक्त करने में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हर तरह के खतरे और दुर्घटनाओं के लिए एसडीआरएफ को तैयार किया जा रहा है। यूँ तो शुरुवाती दौर में आपदा जैसी स्थितियों के लिए एसडीआरएफ का गठन किया गया था लेकिन अब एसडीआरएफ दुर्घटनाओं, आपदा के हालातों और युद्ध जैसी स्थितियों के लिए भी सशक्त हो रहा है।

इसी कड़ी में वर्ल्ड बैंक की मदद से एसडीआरएफ को तकनीकी रूप से मजबूत करने का काम चल रहा है। एक जानकारी के अनुसार करीब 22 करोड़ के बजट से जल्द एसडीआरएफ के लिए इक्विपमेंट्स खरीदे जाने हैं। जिसके लिए शासन स्तर पर मंजूरी दी जा चुकी है।

एसडीआरएफ आज हिमालय की ऊंची चोटियों से रेस्क्यू करने के साथ नदियों में गहराई तक लोगों की जान बचा रहा है। यही नही जानवरों के खतरे में आने पर भी एसडीआरएफ की ही मदद ली जा रही है। जबकि अब एसडीआरएफ को युद्ध जैसे हालातों में राहत बचाव की ट्रेनिंग भी दिलवाई जा रही है। खासतौर पर न्यूक्लियर और केमिकल वार में भी एसडीआरएफ की भूमिका का मजबूत करने की कोशिश  है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »