UDHAM SINGH NAGAR

अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों को हराने की साजिश,ऑडियो आया सामने

भाजपा विधायक राजेश शुक्ला और सभासद प्रत्याशी प्रह्लाद खुराना के बीच वार्ता

कमल जगाती

नैनीताल :- उत्तराखण्ड भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां राष्ट्रपति शासन प्रकरण के बाद बने नए भाजपाईयों और पुराने पार्टी नेताओं के बीच निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद अपनी इच्छा के खिलाफ, अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों को हराने की साजिश का एक ऑडियो सामने आया है ।

ऑडियो किच्छा के भाजपा विधायक राजेश शुक्ला और सभासद प्रत्याशी प्रह्लाद खुराना के बीच की वार्ता का है । इसमें विधायक, प्रह्लाद खुराना से एक ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में बैठने की बात कर रहे हैं, जो उसी वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी नीरज बजाज के खिलाफ खड़ा है । ये प्रत्याशी सोनू, विधायक का नजदीकी बताया जाता है। ऐसे में लगता है कि शायद विधायक ये नहीं चाहते कि उस वार्ड से भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी चुनाव जीते। ऑडियो में विधायक ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि भाजपा प्रत्याशी नीरज चुनाव नहीं जीत पायेगा।

निकाय चुनावों में ऊधम सिंह नगर जिले की किच्छा तहसील के वार्ड संख्या 10 से भाजपा ने नीरज बजाज को अपना प्रत्याशी बनाया है। टिकट की घोषणा होने के बाद भाजपा से टिकट के दो दावेदारों ने बगावत कर दी थी और उसी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर दिया था ।

सूत्रों से मिले इस ऑडियो में विधायक जी ने स्वीकार भी किया है कि उनकी टिकट की मांग पर एक मंत्री के सामने चल नहीं सकी। ऑडियो में प्रतीत होता है कि विधायक, बगावत कर चुके भाजपा के दोनों कार्यकर्ताओं में से एक प्रह्लाद खुराना को दूसरे बागी सोनू के समर्थन में बैठने के लिये कह रहे हैं तांकि भाजपा प्रत्याशी को हराया जा सके। विधायक उसे बाद में पालिका में नामित कराने का प्रलोभन भी दे रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button
Translate »