सिर मुंडाते ही कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय मिश्रा के पड़े ओले!

- निलंबित होने के साथ ही विजिलेंस समेत कई जांचों में फंसे
देहरादून : आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय मिश्रा पर सिर मुंडाते ही ओले पड़ने की कहावत सटीक बैठती है। जिस राज्य शासन को आज तक अपनी उँगलियों पर नचाने वाले और तमाम तिकड़मों से प्रवक्ता से कुल सचिव तक की कुर्सी तक पहुँचने वाले मिश्रा को रविवार को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया गया है। यहाँ जारी एक आदेश के तहत उन्हें विजिलेंस जांच के साथ ही विभिन्न पदों पर भर्ती, वित्तीय अनियमितता, घोटाले से संबंधित जांचों के चलते निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मिश्रा को आधा वेतन देय होगा।
गौरतलब हो कि अप्रैल माह में मृत्युंजय मिश्रा को कुलसचिव के पद से हटाकर शासन में ही अटैच कर दिया गया था। इस आदेश को हाईकोर्ट ने शुक्रवार को रद्द कर दिया था। इसके बाद मृत्युंजय मिश्रा शनिवार को विवि में कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया था,जिससे वे चार्ज नहीं ले पाया था ।