ALMORA

मातृभूमि,मातृभाषा को जो सम्मान दे वह देश उन्नति के शिखर पर :जे.गोवर्धन

  • उदय शंकर नाटय अकादमी में आयोजित बायर्स सैलर मीट
  • राज्य सरकार का उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का सराहनीय कदम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
अल्मोड़ा । जिस देश में मातृभूमि व मातृभाषा को सम्मान दिया जाता है वह देश निश्चित रूप से उन्नति के शिखर पर पहुॅचता है यह बात माॅरीशस के उच्चायुक्त जे. गोर्वधन ने आज उदय शंकर नाटय अकादमी में आयोजित बायर्स सैलर मीट के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगो को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन कर यहाॅ के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का यह सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में औद्योगिक इकाईयों के लिए औद्योगिक विकास योजना चलायी गयी है उसका लाभ उठाना चाहिए। उच्चायुक्त ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में हो रहे पलायन को रोकने के लिए बायस सैलर मीट का आयोजन करने का मुख्य उददेश्य यहाॅ के उद्यमियों द्वारा उत्पादित माल को बाजार मिल सके इस भावना से बाहर के वायर्स को बुलाया गया है ताकि वे अपना सुझाव यहाॅ के उद्यमियों को दे सके।
उच्चायुक्त ने कहा कि माॅरीशस में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन व्यवस्था को निःशुल्क किया गया है ताकि वहाॅ पर लोग आत्मनिर्भर होकर कार्य करें। इसी तरह की व्यवस्था भारत में भी जल्दी आयेगी और भारत उन्नति के शिखर पर पहुॅचेगा। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा उच्च तकनीक को अपनाना होगा साथ ही प्राकृृतिक खाद का उपयोग करने की सलाह वहाॅ पर आये हुए उद्यमियों की दी। इससे जहाॅ एक ओर पर्यावरण शुद्व रहेगा वही दूसरी हमारे उत्पाद और अच्छे होंगे। उच्चायुक्त ने इस अवसर पर एक एम0ओ0यू0 पर भी हस्ताक्षर किये इसके अलावा अरूप दत्ता खदेदर कम्पनी के सी.ई.ओ. ने भी एम.ओ.यू. में साईन किये।
इस अवसर पर माखन लाल गनेरीवाला एण्ड कम्पनी के निदेशक कुनाल गनेरीवाला ने यहाॅ के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए विशेषकर हैण्डलूम के लिए एक करोड़ के एम0ओ0यू0 में साईन किये। इसके अलावा टाईफैक द्वारा 20 लाख के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किये गये। टाईफैक के प्रतिनिधि ने कहा कि यहाॅ पर शहद भारी मात्रा में उत्पादित होता है उसके लिए बाजार उपलब्ध कराया जायेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बागेश्वर जनपद में जो मडुवे के बिस्कुट बन रहे है उसको बाजार मिल गया है हमारा प्रयास होगा और अधिक लोग इससे जुड़े।
इस अवसर पर अरूप दत्ता, कुनाल गनेरीवाला एवं टाईफैक के प्रतिनिधि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सामान की पैकेजिंग सहित यहाॅ के उत्पादित माल को बाजार मिल सके इसके लिए उद्यमियों को स्वयं बाहर जाकर सम्पर्क करना होगा तभी हम इस क्षेत्र में आगे बढ़ पायेंगे। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जनपद अल्मोड़ा सांस्कृृतिक रूप से समृद्व जनपद है यहाॅ पर उद्योग के क्षेत्र में भी वह कीर्तिमान स्थापित कर सके इसके लिए इस तरह के आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस बायर्स मीट में बाहर से आये 20 बायर ने भाग लिया जो हैदराबाद, मुम्बई, कलकत्ता, कदगहाट, मेरठ सहित अन्य स्थानों से आये हैं। इसके अलावा 30 उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादित माल की प्रदर्शनी लगायी गयी जो जनपद के अलावा पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर से भी आये हुए थे।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा. दीपक मुरारी ने इस अवसर पर बायर्स मीट के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि इसके आयोजन से जहाॅ हमें माॅरीशस के साथ एम0ओ0यू0 करने का अवसर प्राप्त हुआ वहीं बाहर से आये अन्य बायर्स ने भी मदद करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, हिमाद्री की शैली, नोडल अधिकारी एवं उप सचिव उद्योग मनमोहन मेनाली सहित बाहर से आये बायर व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »