CAPITAL

‘भूत’ के डर से शिफ्ट नहीं हो पा रहा UPCL का एमडी और चेयरमैन ऑफिस!

  • अजीबो गरीब घटनाओं से दहशत में हैं कर्मचारी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : भले ही अधिकारी और कर्मचारी अपने को नए खयालात और पुरानी किवदंतियों पर भरोसा न करने का दावा करते हों लेकिन राज्य के ऊर्जा भवन में नये चेयरमैन और एमडी ऑफिस को लेकर कर्मचारियों में किसी अदृश्य शक्ति के डर का माहौल है। ऑफिस तैयार हुए काफी लंबा समय बीत चुका है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी नए कार्यालय में भूत प्रेत की अफवाहों के चलते शिफ्ट नहीं कर पा  रहे हैं जबकि वे इसके लिए कई बार नये फ्लोर पर पूजा पाठ और तांत्रिक अनुष्ठान तक भी कर चुके हैं ।

गौरतलब  हो कि बीते कुछ महीने पहले ही ऊर्जा भवन की मुख्य ऑफिस बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर नया ऑफिस तैयार किया गया है। इस नये फ्लोर पर नया यूपीसीएल चेयरमेन व एमडी ऑफिस तैयार किया गया है। चर्चाएं हैं  कि इस ऑफिस को तैयार किए जाने के समय से ही कुछ न कुछ अजीबो गरीब घटनाएं  यहां हो रही हैं। यहां जो लोग काम कर रहे थे, वे कई बार जहां बेवजह चोटिल हो चुके हैं वहीं  कुछ लोग अभी तक बीमार हैं। इसके साथ ही कुछ और आसामान्य घटनाओं को लेकर यूपीसीएल मुख्यालय में अफवाहें उड़ती रही हैं कि तीसरे फ्लोर के नए भवन में कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है जो अप्रत्याशित घटनाएं होती हैं।

लगातार हो रही इन घटनाओं और अफवाहों के बढ़ने पर यूपीसीएल प्रबंधन के भी कान खड़े हुए। यहां कई मर्तबा पूजा पाठ किए जा रहे हैं। हर बार नये ऑफिस में पूजा कराते हुए कई किलो मिर्च तक चलाई जा रही हैं ताकि प्रेतात्माओं को ऑफिस से बाहर किया जा सके। इतना ही नहीं मुख्यालय परिसर में ही नये मंदिर निर्माण का शिलान्यास भी करा दिया गया है। ताकि हालात सामान्य हो सकें वहीं इस मामले में  कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

मामले में यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा ने कहा,’नया ऑफिस बनकर तैयार है। नवरात्र में शिफ्टिंग हो जाएगी। नए ऑफिस को लेकर कुछ लोगों द्वारा बेवजह की कुछ अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। हवन और पूजा पाठ इसलिए करवाया जा रहा है ताकि कर्मचारियों की संतुष्टि व उनमें काम करने के दौरान किसी भी तरह का कोई भय न रहे, उन्होंने कहा किसी भी नए परिसर के शुभारंभ से पहले सामान्य तौर पर हमारे समाज में पूजा पाठ का नियम है जो यहाँ भी कराया गया है।

नोट :- भूत -प्रेत की इस तरह की ख़बरों की हम पुष्टि या विश्वास नहीं करते यह समाचार UPCL के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच चर्चाओं पर आधारित है.

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »