एक अगस्त से पॉलीथीन का प्रयोग करें पूर्णतया बंदः मुख्यमंत्री

- विधायकों को सुबह मिला करेंगे मुख्यमंत्री
देहरादून । यूपी और महाराष्ट्र के बाद एक अगस्त से उत्तराखंड में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में एक अगस्त से पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्ती करने का निर्णय किया है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का अनुरोध करते हुए कहा राज्य सरकार ने एक अगस्त से पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्ती करने का निर्णय किया है। मंगलवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम ने कहा कि पॉलीथिन के इस्तेमाल से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, उसके साथ ही कृषि, पशु एवं पक्षियों को भी बहुत हानि पहुंचती है।
सीएम ने प्रदेश की जनता से प्रदेश को स्वच्छ रखने एवं पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कल एक अगस्त से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर सख्ती करने का निर्णय लिया है, ताकि प्रदेश को स्वच्छ एवं निर्मल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को जनांदोलन बना दिया है और पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद कर हमें इस स्वच्छता अभियान में योगदान देना चाहिए।
- प्राकृतिक आपदा की जद में आने वालों को मिलेगी अतिरिक्त सहायता
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश दिये हैं कि वर्तमान मानसून अवधि में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं आवासीय भवनों को पूर्ण रूप से क्षति होने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त सहायता के रूप में सहायता राशि उपलब्ध करायी जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्राकृतिक आपदा से पूर्णतः क्षतिग्रस्त दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के व्यवसायियों/स्वामियों को जीवनयापन हेतु दुकान/प्रतिष्ठान (संरचना) की क्षति पर आंकलित धनराशि अधिकतम 50 हजार एवं सामग्री की क्षति होने पर आंकलित धनराशि अधिकतम 50 हजार (अर्थात कुल अधिकतम 1 लाख रूपये) मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता के रूप में उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राकृतिक आपदा से पूर्णतः/तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त आवासीय भवनों के भवन स्वामी को मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त सहायता के रूप में रू0 1 लाख की सहायता राशि उपलब्ध करायी जाए।
- विधायकों को सुबह मिलेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को सचिवालय में विधायकगणों से संशोधित कार्यक्रय के अनुसार प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री के विशेषकार्याधिकारी जे.सी.खुल्बे ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का विधायकगणों से मिलने के कार्यक्रय के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विधायकगणों से बुधवार सायं के स्थान पर प्रातः सचिवालय में भेंट करेंगे।