DEHRADUN

चार दिन बाद भी न मासूम मिली न गुलदार

देहरादून । नेपालीफार्म स्थित ठाकुरपुर में पांच साल की मासूम निर्जला को गुलदार उठा ले जाने के बाद अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं आदमखोर गुलदार की तलाश में तैनात शूटरों के हाथ घटना के चार दिन बाद भी खाली हैं। वारदात को अंजाम देने वाले स्थान पर बने मचान पर इंतजार कर रहे शूटरों को हर बार की तरह इस बार भी शातिर आदमखोर चकमा देकर घटना के बाद दोबारा घटना स्थल पर नहीं लौटा, जिसके चलते दहशतजदा ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है। क्षेत्रवासियों में लगातार खौफ बना हुआ है।
रेंज अधिकारी विकास रावत ने बताया कि कैमरा ट्रैप लगातार चेक किए जा रहे हैं, मगर गुलदार अभी तक कहीं नजर नहीं आया। गुलदार की तलाश में अलग-अलग जगह टीमें बिठाई हुई हैं। इससे पहले भी डांडा चैकी में हुई वारदात में गुलदार 15 दिन बाद दूसरी बीट में दिखाई दिया था। लगातार बरसात के चलते भी इस मामले में दिक्कतें पेश आ रही हैं। राजाजी की सीमा से सटे गांवों में रहने वाला हर ग्रामीण परिवार सिलसिले वार वारदात से दहशत में जीने को मजबूर है। पार्क प्रशासन की ओर से हर वारदात के बाद आदमखोर को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है लेकिन आदमखोर का पकड़ना दूर वह टीमों को कहीं नजर ही नहीं आता। राजाजी की मोतीचूर रेंज में बीस वारदातों को अंजाम देने वाले गुलदार खुलेआम आबादी में आ रहे हैं।
पिछली बार हुई 19वीं वारदात के बाद से आदमखोर को मारने के आदेश जारी हुए 27 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी आदमखोर नहीं मारा गया। बड़े शहरों में एक-दो वारदातों पर ही शीघ्र एक्शन लिया जाता है। इस मामले में राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातक सोनकर का कहना है कि रेंज की पूरी टीमें मचानों पर बैठकर लगातार काम कर रहीं हैं। फिलहाल गुलदार कैमरा ट्रैप में नजर नहीं आया है, हो सकता है कैमरा ट्रैप जिन रास्तों पर लगाया गया है, गुलदार उनसे अलग रास्तों से गुजर रहा हो। इसके अलावा गुलदार को शूट करने और ट्रेंकुलाइज करने के आदेश मिले हैं, लेकिन केवल आदमखोर गुलदार की पहचान कर मारने के आदेश हैं। एक- दो दिन में एक और शूटर को इस काम में लगाया जा रहा है, उम्मीद है कि जल्द सफलता मिल जाएगी। जिससे ग्रामीण राहत महसूस करेंगे। आदमखोर गुलदार को शूट करने के आदेश मिलने के बावजूद अब तक सफलता हाथ न लगने के बाद पार्क प्रशासन ने एक और शूटर को बुलाया है। बताया जा रहा है कि शूटर लखपत काफी अनुभवी हैं, जोकि अब तक 50 आदमखोर गुलदारों को शूट कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार तक वह पार्क में मोर्चा संभाल लेंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »