CAPITAL

”मैती आंदोलन” उत्तराखड से पहुंचा देश के कई राज्यों तक

  • शादी विवाह में अब तक लग चुके हैं लगभग पांच लाख पेड़

देहरादून । ”मैती आंदोलन” के संस्थापक कल्याण सिंह रावत मैती ने कहा है कि चमोली जिले के ग्वालदम कस्बे से शुरू हुआ मैती आंदोलन अब कई राज्यों की सरकारें भी अपने कार्यक्रम से जोड़ कर आगे बढ़ रही है। उनका कहना है कि इस आंदोलन को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है और इसे और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।

पत्रकारों से बातचीत में रावत ने कहा कि इस आंदोलन की शुरूआत राजकीय इंटर कालज ग्वालदम से शुरू की गई और आज यह आंदोलन छह से अधिक देशों तथा 18 से अधिक राज्यों में जन सहयोग से चल रहा है। उनका कहना है कि इस आंदोलन के तहत शादी विवाह पर दूल्हा और दुल्हन एक यादगार पौधारोपण करते है और इस पेड को बचाने की जिम्मेदारी दुल्हन की सहेलियों की होती है लेकिन सबसे ज्याद मां की भावनात्मक प्रेम इस पेड को बचाने में सहायक होती है।
उनका कहना है कि आज तक लगभग पांच लाख पेड़ शादी विवाह में लग चुके है। उनका कहना है कि उत्तराखंड में मैती की ओर से ग्राम गंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हर प्रवासी अपने गांव के लिए प्रतिदिन एक रूपया बचा रहा है और पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ये प्रवासरी लोग अपने जमा किये पैसो को अपने पैतृक गांव को भेजेंगे और इन पैसो से उनका एक पेड़ गांव में लगाया जायेगा बाकि पैसों से गांवी की शिक्षा, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता की व्यवस्था की जायेगी, इससे गांवों का पलायन तो रूकेगा ही साथ ही प्रवासी और ग्रामीणों के बीच में दूरियां कम होगी।
उनका कहना है कि पेड़ लगेंगें तो पानी बचेगा और गंगा पोषित होगी, वर्तमान में मैती 70 विधायकों के नाम पर दो दो गरीब व होशियार लडकियों से पड़ लगाकर उन्हें विधायकों से जोड रहे है विधाय इन बेटियों की सहायता करेंगें। उनका कहना है कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए यह कार्यक्रम काफी कारगर साबित हो रहा है अब तक साठ विधानसभाओं मंे पेड़ लग चुके है और शेष विधानसभाओं में शीघ्र ही पेड़ लगाये जायेंगें। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »