World News

बांग्लादेशी यात्री विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर उतरते हुए हुआ क्रैश, 50 की मौत कई घायल

  • उतरते वक्त विमान अपना संतुलन खो बैठना बना हादसे का कारण  

काठमांडू :  नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बांग्लादेश का एक यात्री विमान सोमवार को क्रैश हो गया। इसमें चालक दल के चार सदस्य समेत 71 लोग सवार थे, जिसमें से 33 नेपाली नागरिक थे। नेपाल के अखबार ”द हिमालयन टाइम्स” के अनुसार इस हादसे में अब तक 21 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 50 लोगों की मौत होने की आशंका है। 

वहीँ नेपाल पुलिस के प्रवक्ता व  उपनिरीक्षक जनरल (डीआईजी) मनोज नेपैनी ने बताया कि राजधानी में हवाई दुर्घटना में 40 लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 लोगों का अब भी  विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक विमान में 37 पुरुष, 27 महिलाएं और दो बच्चे समेत कुल 67 यात्री और 4 क्रू मेम्बर्स सवार थे। 

इस विमान हादसे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान अपना संतुलन खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान बांग्लादेश की एयरलाइन यूएस-बांग्ला का था। इस हादसे के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जाने वाले सभी विमानों को लखनऊ और कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया है।

डीआईजी नैपैनी के मुताबिक, बाकी सभी यात्रियों को अभी तक बरामद नहीं किया गया है और एक टीम अभी भी लापता होने की तलाश में जुटी है। वहीँ नेपाल के प्रधान मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, नेपाली कांग्रेस नेता राम चंद्र पादेल और नेपाल के बांग्लादेश के राजदूत घटना स्थल पर दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार लोगों को देखने हवाई अड्डे पर  पहुंच गए । प्रधान मंत्री ओली ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि सरकार तुरंत इस घटना की जांच करेगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »