केदारनाथ में बर्फबारी के साथ देहरादून समेत सूबे के कई स्थानों पर बारिश
देहरादून : मौसम विभाग की भविष्यवाणी उत्तराखंड में एक बार फिर सच साबित हुई है। पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है। ठण्ड एक बार फिर लौटकर आ गयी है, लोगों ने कपड़े संभाल दिए थे मौसम में आयी ठण्ड के बाद उन्हें बाहर निकालना पड़ा है। शनिवार को सुबह से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी जिसके बाद देहरादून सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। सूबे के पर्वतीय जिलों में कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं केदारनाथ जैसे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई है। इससे चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर बारिश एवं बर्फबारी की संभावना थी। शुक्रवार को देहरादून का तापमान सात डिग्री तक बढ़ा था। इससे दिन के समय गर्मी महसूस की गई। जबकि शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर के समय ठंडी हवाएं चली और बारिश हुई। राजधानी देहरादून के अलावा कर्इ स्थानों पर हल्की बारिश हुर्इ है। पहाड़ों में भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुर्इ है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गर्इ है। सुबह से ही देहरादून के मौसम में ठंडक महसूस की गर्इ। साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुर्इ। जिससे मौसम और भी सर्द हो गया है। वहीं बात अगर पहाड़ों की करें तो रुद्रप्रयाग जिले में भी हल्की बारिश शुरू हो गर्इ है। केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है।