World News

अफगानिस्तान में काबुल के होटल में बंधक बने 100 लोगों को बचाया गया, 5 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर शनिवार शाम को आतंकियों ने हमला कर दिया। हमला रात करीब 9 बजे हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकियों ने आज सुबह फिर से गोलीबारी शुरू कर दी है।  फिलहाल होटल से 100 बंधकों को बचा लिया गया है।

पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि दो आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन अफगानिस्तान के गृह मंत्री के उपप्रवक्ता नसरत रहिमी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में सिर्फ आतंकी मारा गया है। तीन आतंकी अभी भी होटल के अंदर छिपे हुए हैं और फिर से गोलीबारी शुरू कर दी है। आतंकियों ने होटल के एक कमरे में कुछ लोगों को भी बंधक बनाया हुआ।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चार हमलावर हथियारों के साथ होटल के अंदर घुसे थे, इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। हमलावरों ने कईयों को होटल में बंधक भी बनाकर रखा हुआ है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पूरे इलाके में सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।

हमला स्थानीय समय के मुताबिक रात 9 बजे हुआ है। होटल के पास मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने होटल के अंदर गोलीबारी और विस्फोट की आवाज सुनी थी। होटल की चौथी मंजिल से आग की लपटे निकलती हुई देखी गई हैं। इस मंजिल पर चार रेस्तरां और स्विमिंग पुल हैं। अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कई लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। होटल में कई विदेश मेहमान भी ठहरे हुए थे, हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि किस देश के कितने नागरिक हमले में मारे गए हैं।

होटल के एक रूम में छुपे युवक ने बताया कि होटल की लाइट काट दी गई है। वहीं हमले में बचे एक युवक ने बताया कि हमलावर लोगों को होटल की ऊपर की मंजिलों से नीचे फेंक रहे थे। उसने बताया कि उसने होटल के बाहर चार शव देखे हैं, साथ ही उसने बताया कि हमलावर ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगा रहे थे। बता दें, साल 2011 में भी इस होटल पर तालिबानी आतंकियों ने हमला कर दिया था। उस वक्त नौ हमलावरों सहित 21 लोगों की मौत हुई थी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »