CAPITAL

GST और नोट बंदी के ली उत्तराखंड में एक बलि !

  • GST और नोटबंदी से थे परेशान
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रकाश पांडे की मृत्यु पर दुख जताया
  •  ट्रांसपोर्टर की मौत के बाद हल्द्वानी में हाईअलर्ट घोषित 
  • मंत्री सुबोध उनियाल के सामने ज़हर खाने वाले ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आहूत जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने ज़हर खाने वाले हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत हो गई है।  प्रकाश पांडे ने मंगलवार दोपहर देहरादून के मैक्स अस्पताल में दम तोड़ दिया।  प्रकाश पांडे उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले थे और उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। पांडे ने शनिवार को बीजेपी दफ्तर में होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के सामने कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी की वजह से उनके ट्रांसपोर्ट का कारोबार चौपट हो गया है। वहीँ मौत की खबर के बाद हल्द्वानी में पूर्व काबीना मंत्री व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने भी पांडेय के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर दुखी परिवार को सांत्वना दी।  प्रकाश पांडेय की मौत को उत्तराखंड में GST और नोट बंदी के कारण बलि माना जा रहा है। 

सीएमओ देहरादून ने प्रकाश पांड़े की मृत्यु की पुष्टि की है। हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे ने शनिवार को भाजपा दफ्तर में जनता दर्शन कार्यक्रम में सल्फास खाया था। प्रकाश पांडे की मैक्स हॉस्पिटल में मौत हुई। सीएमओ डॉ वाईएस थपलियाल ने बताया पोस्टमार्टम मैक्स हॉस्पिटल में ही होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रकाश पांडे की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेस्ट ट्रीटमेंट देने के किये थे प्रयास। और प्रकाश पांडे को हर संभव बचाने की कोशिश की गई थी । उन्होंने कहा भविष्य में अपेक्षा है कि कोई इस तरह का कदम न उठाए।

उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या है।सरकार को इसका जवाब देना होगा कि क्यों एक व्यक्ति को जहर खाने को मजबूर होना पडा।देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आम आदमी जीएसटी-नोटबंदी जैसे निर्णयों से त्रस्त है। उन्होंने मृतक के आश्रित को नौकरी व आर्थिक मदद देने की मांग सरकार से की। प्रकाश पांडे इससे पूर्व अपनी व्यथा  के बारे में पीएमओ, वित्तमंत्री अरुण जेटली, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही चेन्नई की श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के एमडी को पांच जून को पत्र लिख चुका है, जिसमें उसने लिखा कि उसने कंपनी से तीन ट्रक फाइनेंस करवाए थे। जो उसने हल्द्वानी में गोला खनन और अन्य कामों में लगाए थे। वर्ष 2016 के बरसात, खनन पर रोक और नोटबंदी से कारोबार में भारी घाटा हुआ। जिस कारण वह अगस्त 2016 से ट्रकों की किश्त नहीं दे पा रहा। उसने अगस्त 2016 से मई 2017  ब्याज माफ करने और उस पर लगने वाला चक्रवृद्धि ब्याज रोकने की फरियाद की। उसने कंपनी से ट्रकों के इंश्योरेंस के कागज भी देने को कहा। प्रकाश पांडे के अनुसार पीएमओ ने अगस्त 2017 में उनकी शिकायत पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को लिखा। इसकी कापी प्रकाश पांडे को भी दी गई। पांडे के अनुसार इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही कंपनी ने कोई मदद की। मुख्यमंत्री के नाम लिखी गई शिकायत में प्रकाश पांडे ने ये भी कहा कि वह पिछले छह माह से अपनी दो बच्चों की फीस के साथ ही बीमा की किश्त नहीं दे पा रहा है।

गौरतलब हो कि उन्होंने शनिवार दोपहर भाजपा कार्यालय में आहूत जनता दर्शन कार्यक्रम में मंत्री उनियाल के आगे कहा कि ज़हर खा लिया है। प्रकाश पांडे ने खनन और दूसरे कारोबार के लिये ट्रक खरीदे थे जिसके लिये उन्होंने बैंक से कर्ज़ लिया था । उन्होंने मंत्री को दी गई चिट्ठी में कहा कि उनपर काफी कर्ज़ हो गया है। मंत्री सुबोध उनियाल के सामने बोलते हुये उनका जो वीडियो सामने आया था उसमें वह ये कहते सुने गये कि उनका कारोबार बर्बाद हो गया है। विडियो में देखने पर यह लग रहा है कि पहले तो जनता दर्शन कार्यक्रम में आये कबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले को हलके में लिया लेकियन जब प्रकाश पाण्डेय ने उनके सामे जहर की शीशी रखी तो वे सकते में आ गए फिर आनन-फानन में पहले पांडे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया फिर हालात बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से मंगलवार दोपहर उनकी मौत की खबर आई।

देहरादून में लगे मंत्री जनता दरबार में जहर खाने वाले फरियादी व्यापारी प्रकाश पांडे की मौत के बाद उसके घर मे मचा कोहराम मच गया है। व्यापारी की दून  में मौत की सूचना मिलते ही काठगोदाम स्थित नई कालोनी उनके आवास पर नाते,रिश्तेदार जुटने लगे हैं। मंगलवार की सुबह व्यापारी प्रकाश पांडे की मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार बेशुध हो गया। घर में रिश्तेदारों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। आर्थिक संकट से जुझ रहे व्यापारी की मौत की घटना को राजनैतिक हल्कों में गंभीरता से लिया जा रहा है। आर्थिक मंदी से जुझ रहे व्यापारी की मौत को कांग्रेस ने भी मुद्दा बनाया है। जिसके चलते क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एडीएम हरवीर सिंह, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सहित पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। प्रकाश पाण्डे की मौत की खबर के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे के काठगोदाम स्थित घर पर उसकी मौत की खबर पहुंचते ही वहां चीख पुकार मच गई। पूरा परिवार बेसुध हो गया। आसपास के लोग भी उनका दर्द बांटने को पहुंच गए। व्यापारी की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मां देवकी बार-बार बेटे का नाम लेकर बेसुध सी हो जाती। आंखों में आंसू लेकर बेटे को याद करते हुए बार-बार यही कह रही थी कि घर का सबसे बड़ा सहारा चला गया। पिता दयाकिशन और भाई ललित घर के कोने में खड़े होकर सुबक रहे थे। वहीं पत्नी कमला को अब भी पति के दुनिया से विदा होने पर विश्वास नहीं हो रहा था। बेटा मोहित और बेटी भूमि के चेहरे पर नजर पड़ते ही वहां खड़े लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके। प्रकाश मां रह-रहकर एक ही बात कह रही थी कि मैने और मेरे बेटे ने आज तक किसी का बूरा नहीं किया। लेकिन भगवान ने उनके परिवार के साथ ऐसा क्यों किया।

 

पुलिस मुख्यालय ने  जारी किया सभी जिलों को अलर्ट   

वहीं मामले की संवेदनशीलता को लेकर पुुलिस मुख्यालय से एडीजी अशोक कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है । सीओ रैंक के अधिकारियों को इसकी ज़िम्मेदारी दी गर्इ है। इसके साथ ही हल्द्वानी और नैनीताल में भी सुरक्षा बड़ाई। एडीजी अशोक कुमार ने इसका सर्कुलर जारी किया है।

  • कुर्मांचल परिषद द्वारा गहरा शोक व्यक्त

उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय देहरादुन में कैबिनेट मंत्री के जनता दरबार मे जहर खाने वाले हल्द्वानी निवासी प्रकाश पांडेय ट्रांसपोर्टर की अस्पताल में मृत्यु हो जाने पर कुर्मांचल परिषद गहरा  दुख व्यक्त करता है तथा प्रार्थना करता है कि ईश्वर दुखी परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे, कुर्मांचल समाज अपनी श्रृद्धाजली अर्पित करता है, वही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा दिवंगत का मृत्यु पूर्व वीडियो देख समस्त कुर्मांचल समाज बहुत  दुखी है।

 

 

सरकार कोई भी जांच करने  के लिए तैयार : मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हल्द्वानी निवासी श्री प्रकाश पाण्डे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने स्व.पांडे के निधन को दुखद बताते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. प्रकाश पांडे की जीवन रक्षा के लिए सभी आवश्यक एवं बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। उनको इलाज के लिए शीघ्र मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाॅक्टरों को उनको बेहतर ट्रीटमेंट देने को कहा गया था।
उन्होंने कहा कि डाॅक्टरों को यह भी कहा गया था कि यदि प्रदेश के बाहर भी कहीं उनका सफल इलाज हो सकता है तो सभी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा की जायेंगी। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की  कि इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह भी कहा है कि यदि स्व.पाण्डे के परिजनों द्वारा किसी जांच की मांग की जाएगी, तो सरकार जांच कराने के लिये भी तैयार है।
 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »