बाबा भोले शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में हुए विराजमान
- डोली आगमन पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
रुद्रप्रयाग । भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर के गर्भ गृह में विराजमान हो गयी है। यहां पर भगवान केदारनाथ की शीतकाल की छह माह पूजा-अर्चना की जायेगी। डोली आगमन पर सैकडों श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ की डोली के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
सोमवार को भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह उत्सव डोली भगवान शंकर की तपस्थली विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी से ऊखीमठ के लिए रवाना हुई। पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ने विद्यापीठ, जाबरी सहित विभिन्न यात्रा पडावों पर श्रद्धालुओं को आशीष दिया। श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली को विभिन्न पूजार्थ सामाग्रियों से अर्घ्य लगाकर मनोतिया मांगी, श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली को वस्त्र और पुष्प अर्पित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। जाबरी से कुछ दूरी तय करने के बाद ओंकारेश्वर मन्दिर से गाजे-बाजों के साथ कई देवी-देवताओं के निशाण पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली की अगुवाई के लिए पहुंचें।
लगभग बारह बजे के करीब भगवान केदानाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली जैकलाई रेजीमेन्ट की बैण्ड व स्थानीय वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों तथा श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्चर मन्दिर पहुंची, जहां पर पूर्व से मौजूद श्रद्धालुओं ने पुष्प अश्रत्रों से पंचमुखी डोली का भव्य स्वागत किया। पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ने भगवान आेंकारेश्वर मन्दिर की एक परिक्रमा की और शीतकालीन गद्दीस्थल में विराजमान हुई। रॉवल भीमा शंकर लिंग द्वारा पंचमुखी चल विग्रह उत्सव मूर्तियों की विशेष पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई तथा केदारपुरी के प्राकृतिक जल स्रोत्रों के जल से भगवान ओंकारेश्वर का जलाभिषेक कर शेष जल व भष्म श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरुप वितरित किया गया। रॉवल भीमा शंकर लिंग द्वारा केदारनाथ के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग का छह माह केदारपुरी में रहने का संकल्प भी तुड़वाया गया।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर श्रद्धालुआेंं में भारी उत्साह देखने को मिला। छह माह की अवधि में केदारपुरी में लगभग चार लाख 71 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर पर मत्था टेका, जिससे मन्दिर समिति को करोड़ों की आय अर्जित हुई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवाण, मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, पवन राणा, विश्वमोहन जमलोकी, संदीप, बॉबी रावत, सुनील सिद्ध, सुंदरी देवी प्रमोद नेगी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।