NATIONAL

प्रणब दा की सत्ता और विपक्ष को नसीहत : अध्यादेश का मार्ग अपनाने से बचे सरकार

बिना चर्चा के ही विधेयक पारित करना जनता का विश्वास तोड़ना : प्रणब 

वहीँ प्रधानमन्त्री मोदी के कार्यों की सराहना कर गए प्रणब

मेरे राजनीतिक दृष्टिकोण और व्यक्तित्व को लोकतंत्र के इस मंदिर ने गढ़ा : प्रणब 

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद में अपने आखिरी भाषण के दौरान सरकार को अध्यादेश लाने से बचने की नसीहत देने में कोई हिचक नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि केवल बेहद जरूरी परिस्थितियों में ही अध्यादेश लाया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, वित्तीय मामलों में तो अध्यादेश का रास्ता बिल्कुल नहीं अपनाना चाहिए। राष्ट्रपति ने संसद में बिना चर्चा के ही विधेयक पारित करने पर चिंता जताते हुए कहा कि यह जनता का विश्वास तोड़ता है। वहीं हंगामे के कारण संसद के बाधित होने पर भी मुखर्जी ने बेबाक राय जाहिर करते हुए कहा कि इसकी वजह से सरकार से ज्यादा नुकसान विपक्ष का होता है।

रविवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में भावपूर्ण विदाई समारोह के दौरान प्रणब मुखर्जी ने कहा कि संसद का सत्र नहीं चलने के दौरान तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कार्यपालिका को अध्यादेशों के जरिये कानून बनाने के असाधारण अधिकार दिए गए हैं। मगर उनका दृढ़ मत है कि अध्यादेश केवल बाध्यकारी परिस्थितियों में ही लाया जाना चाहिए। खासकर उन विषयों पर तो अध्यादेश बिल्कुल नहीं लाना चाहिए जिन पर संसद या संसदीय समिति विचार कर रही हो या जिन्हें संसद में पेश किया गया हो। उन्होंने बिना चर्चा के विधेयक पारित होने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने की सलाह दी। कहा कि जब संसद कानून निर्माण की अपनी भूमिका निभाने में विफल हो जाती है या बिना चर्चा के कानून लागू करती है तो वह जनता द्वारा व्यक्त विश्वास को तोड़ती है। कानून बनाने से पहले व्यापक चर्चा होनी ही चाहिए।

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की बेंचों पर बैठकर बहस, परिचर्चा और असहमति के महत्व को उन्होंने बखूबी समझा है। इस अनुभव के आधार पर उनका साफ मानना है कि संसद में हंगामे से विपक्ष का ज्यादा नुकसान होता है क्योंकि इससे वह लोगों की चिंताओं को स्वर देने का अवसर खो देता है।

मुखर्जी ने जीएसटी कानून के संसद और विधानसभाओं से पारित होने को सहकारी संघवाद का शानदार उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारी संसद की परिपक्वता को जाहिर करता है।

प्रणब ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ को याद करते हुए कहा कि पांच वर्षों में इसकी मूल भावना के साथ संविधान के संरक्षण और सुरक्षा का प्रयास किया। इस कार्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह और सहयोग का उल्लेख करना वह नहीं भूले और कहा कि इसका उन्हें काफी लाभ मिला।

उन्होंने  सम्बोधन में कहा इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने पूरा श्रेय संसदीय लोकतंत्र को दिया। उन्होंने कहा कि वास्तव में वह इस संसद की एक कृति और ऐसे व्यक्ति हैं जिसके राजनीतिक दृष्टिकोण और व्यक्तित्व को लोकतंत्र के इस मंदिर ने गढ़ा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर सेवामुक्त होने के साथ ही वे संसद का हिस्सा नहीं रहेंगे मगर उदासी के भाव और रंग-बिरंगी स्मृतियों के साथ वे इस भव्य भवन से प्रस्थान कर रहे

 

हैं।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन  ने पढ़ा अभिनंदन पत्र

प्रणब के इस विदाई भाषण से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी सांसदों की ओर से अभिनंदन पत्र पढ़ा। इसमें उनके शानदार राजनीतिक जीवन, प्रशासनिक योगदान और संसदीय जीवन में गुरु की भूमिका निभाने का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति के रूप में संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के अमूल्य योगदान की सराहना की गई।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया प्रणब दा के योगदान का जिक्र

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इस मौके पर कहा कि देश के शासन में प्रणब दा के अमूल्य योगदानों का जिक्र किए बिना उनका अभिनंदन अधूरा होगा। इस क्रम में राज्यपालों के लिए मुखर्जी की ओर से पिछले हफ्ते आयोजित विदाई भोज में उन्हें दी गई नसीहत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने राज्यपालों से साफ कहा कि हमारा संविधान ऐसा है जिसमें दो कार्यकारी अथॉरिटी नहीं हो सकते। राज्यपालों की भूमिका केवल मुख्यमंत्री को सलाह देने तक सीमित है।

देश के दिग्गजों को संसद से विदाई के दौरान नहीं भूले प्रणब

नेहरू, इंदिरा और मोदी की खुलकर तारीफ की
सोनिया और आडवाणी की भी प्रशंसा की

संसद में भावपूर्ण विदाई समारोह के दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अहम मुद्दों पर बेबाक राय जाहिर करने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम शीर्ष दिग्गजों की दिल खोलकर तारीफ की। पुराने दिग्गजों में इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी तो मौजूदा नेताओं में सोनिया गांधी और लालकृष्ण आडवाणी के संसदीय लोकतंत्र में योगदानों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

संसद के केंद्रीय कक्ष में अपने संबोधन के दौरान प्रणब ने पंडित नेहरू के संसदीय लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के विचारों को आत्मसात कर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। वहीं यह भी बेबाकी से माना कि सांसद के रूप में इंदिरा गांधी की सलाह और बेबाकी से उन्होंने काफी कुछ सीखा। साथ ही अपनी गलतियां स्वीकार कर उसे सुधारने का पहला पाठ भी इंदिरा गांधी से सीखा। राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह और सहयोग का जिक्र करते हुए प्रणब ने मोदी के काम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मोदी अपने उत्साह और ऊर्जा के सहारे देश में बड़ा परिवर्तन ला रहे हैं। प्रणब ने मोदी के साथ आपसी रिश्तों को भी मधुर बताते हुए कहा कि उनकी गर्मजोशी और सौम्य व्यवहार की मधुर स्मृतियां उनके साथ रहेंगी।

प्रणब ने शासन और संसदीय जीवन में बड़े सामाजिक बदलावों के लिए कानून बनाने में सोनिया गांधी के समर्थन और योगदान की तारीफ करने में हिचक नहीं दिखाई। उन्होंने लिखित भाषण से इतर जाकर सोनिया के समर्थन का उल्लेख किया। संसदीय जीवन में पुराने दिग्गजों भूपेश गुप्ता, राजनारायण, मधु लिमये, इंद्रजीत गुप्ता, पीलू मोदी आदि के अलग-अलग गुणों से सीखने का जिक्र किया। तो पीवी नरसिम्हा राव के बौद्धिक ज्ञान, अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण के साथ मनमोहन सिंह और लालकृष्ण आडवाणी के परिपक्व परामर्श से लाभान्वित होने का उल्लेख करना भी वह नहीं भूले।

केंद्रीय कक्ष में विदाई समारोह के दौरान सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों के अलावा पक्ष-विपक्ष के कई बड़े दिग्गज मौजूद थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ने भी इस दौरान मुखर्जी के विदाई भाषण को बड़े गौर से सुना। वहीं मुखर्जी ने संसद की ओर से दी गई भावपूर्ण विदाई और अभिनंदन के लिए सांसदों का आभार भी जताया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »