CAPITAL

उत्तराखंडवासियों को नवनियुक्त डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी से हैं काफी उम्मीदें

देहरादून । उत्तराखंड में तैनात पुलिस महानिदेशक एमए गणपति को मात्र सवा साल की सेवा के बाद ही केन्द्रिय गृह मंत्रालय द्वारा अपर महानिदेशक केन्द्रिय औद्यौगिक सुरक्षा बल के पद पर तैनात किया जा रहा है। डीजीपी एमए गणपति के इस पद पर तैनाती देने के कारण नए उत्तराखंड राज्य में पुलिस महानिदेशक के पद रिक्त हो जाएगा और उस पद पर अनिल कुमार रतुडी की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए है। श्री गणपति की प्रतिभा स्वच्छ और ईमानदार अधिकारियों में होती है और उनके छोटे कार्यकाल में पुलिस विभाग में कई ठोस कार्यो को अंजाम दिया गया है। तैनात होने वाले राज्य में नए पुलिस महानिदेशक की छवि और अनुभव राज्य में काफी अच्छा रहा है और एक अनुभवी अधिकारियों में उनका नाम शामिल है। श्री रतुडी की तैनाती से उत्तराखंडवासियों को न्याय पाने में काफी उम्मीदें हैं। यह उत्तराखंड पुलिस विभाग का सौभाग्य ही माना जा सकता है कि उत्तराखंड के डीजीपी एमए गणपति बिना किसी विवादों के केन्द्र में प्रतिनियुक्त पर जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार रतुडी को नए उत्तराखंड राज्य में पुलिस महानिदेशक पद पर तैनाती के आदेश राज्यपाल डा केके पाल की मंजूरी के बाद गृह सचिव विनोद शर्मा द्वारा जारी कर दिए गए हैं और आगामी 24 जुलाई को डीजीपी एमए गणपति अपने कार्य से मुक्त हो जाएगें और उनके स्थान पर नए डीजीपी अनिल कुमार रतुडी को पदभार सौंपा जाएगा। हालांकि तैनात डीजीपी एमए गणपति का कार्यकाल अभी शेष है परन्तु डीजीपी श्री गणपति की तैनाती केन्द्रिय औद्यौगिक सुरक्षा बल में बतौर ए डी जी पर होने जा रही है और इसी को लेकर यह पद रिक्त हो रहा है।

बहरहाल, उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात डीजीपी एमए गणपति की तैनाती से पूर्व उत्तराखंडवासियों में पुलिस विभाग की कार्यक्षमता को लेकर काफी बदलाव की आशा थी और तैनाती से पूर्व डीजीपी ने यह घोषणा भी की गई थी कि पुलिस विभाग में काफी बदलाव किया जाएगा। उनके कार्यकाल में काफी हद तक कानून व्यवस्था सुचारू रही और उत्तराखंड राज्य में सावन के महिने में कांवड मेले को सुचारू रूप से चलाया जाना, पुलिस के लिए एक चुनौती मानी जाती है परन्तु इस चुनौती को पुलिस मुखिया द्वारा बखुबी निभाया गया और पुरी कांवड यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से कुछ छुटपुट घटनाओं को चलाया जा रहा है। यहां उल्लेख करना आवश्यक होगा कि पुलिस महानिदेशक एमए गणपति 1986 बैच के आईपीएस है और उन्होंने उत्तराखंड में चर्चाओं से घिरे पुर्व डीजीपी बीएस सिद्धु के अवकाश के बाद गत 30 अप्रैल 2016 को डीजीपी का पद ग्रहण किया था । हालांकि उस दौरान डीजीपी के पद पर सबसे ज्यादा दावेदारी 1982 के आईपीएस एस के भगत की थी परन्तु केन्द्र में प्रतिनियुक्ति होने के कारण उन्होने कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया और गत 30 जून को वे सेवानिवृत हो गए हैं । ऐसे में इस पर सबसे प्रबल दावेदारी अनिल रतूडी की मानी गई।

जहां तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात होने वाले डीजीपी अनिल रतूडी की योग्यता और अनुभव का सवाल है, वह एकमात्र ऐसे पुलिस के अधिकारी हैं जिनके पास अनुभव और तमाम योग्यता है । इससे पुर्व वे महानिदेशक सतर्कता का कार्य देख रहे हैं और वे मात्र ऐसे अधिकारी हैं जिनके पास पात्रता के लिए 30 वर्ष की अनिवार्य सेवा है और सब अधिकारियों में सीनियर भी है। डीजीपी के पद पर तैनात होने वाले अनिल रतूडी सरल स्वभाव और कार्य के प्रति ईमानदार छवि वाले अधिकारियों में उनका नाम शामिल है। इसके साथ वे ऐसे अधिकारी भी हैं , जिन्होंने समाजिक कार्यो और में भी भाग लिया और अपने विचारों से जनता को अच्छा संदेश भी दिया ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »