श्रावण के पहले सोमवार पर केदारनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

-बारिश और भूस्खलन को पीछे छोड़कर 22 किमी की कठिन पैदल यात्रा करके केदारनाथ पहुंचे बाबा के भक्त
-श्रावण माह है बाबा केदार को अतिप्रिय
-श्रावण के माह में बाबा का जलाभिषेक और ब्रह्मकमल का पुष्प अर्पित करने से होती है सभी मनोकामनाएं पूर्ण
रुद्रप्रयाग । मानसून सीजन शुरू होते ही भक्तों के बिना विरान पड़ा केदारनाथ धाम श्रावण माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की जयकारों से गुंजायमान हो उठा। श्रावण माह शुरू होते ही केदारनाथ धाम में भक्तों के जयकारे लगने शुरू हो गये हैं। श्रावण के पहले सोमवार पर देश-विदेश से भारी संख्या में बाबा केदार के भक्त जलाभिषेक करने के लिये पहुंचे। भक्तों में बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिये अपार उत्साह देखते ही बना। दिनभर केदार धाम का माहौल श्रद्धालुओं के जयकारों से भक्तिमय बना रहा।
बारिश और भूस्खलन की परवाह न करते हुये श्रावण के पहले सोमवार को बाबा केदार को जल चढ़ाने के लिये श्रद्धालु 18 किमी की कठिन यात्रा करके केदारनाथ धाम पहुंचे। कई श्रद्धालु तो ऐसे भी थे जो गंगोत्री गौमुख से मां गंगा का जल लेकर केदारनाथ धाम पहुंचे। बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिये पहुंचे श्रद्धालुओं की भक्ति से सम्पूर्ण केदारनाथ धाम बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। बाबा का जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं ने केदारपुरी में बाबा के मंदिर के आगे भजन-कीर्तन करने के साथ ही जमकर नृत्य भी किया।
मानसून सीजन शुरू होते ही केदारनाथ यात्रा ठप पड़ गई थी। नाम मात्र के ही तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे, लेकिन श्रावण का माह शुरू होते ही श्रद्धालु भारी संख्या में केदार बाबा को जल चढ़ाने के लिये पहुंचने लगे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों लगातार बारिश और भूस्खलन हो रहा है। समय-समय पर मौसम विभाग द्वारा भी हाई अलर्ट जारी किया जा रहा है, लेकिन श्रद्धालु बारिश और भूस्खलन को पीछे छोड़कर अपने आराध्य बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं और खुशी-खुशी बाबा का जलाभिषेक कर अपनी मन्नतें मांग रहे हैं। श्रावण माह का विशेष महात्म्य है। प्रत्येक वर्ष श्रावण माह में दूर-दराज क्षेत्रों से बाबा केदार के भक्त केदारनाथ पहुंचते हैं।
श्रावण माह को बाबा केदार का अतिप्रिय माह माना गया है। श्रावण माह में बाबा केदार का जलाभिषेक करने का विशेष महात्म्य है। इसके साथ ही श्रावण माह में ब्रम्हकमल के पुष्प को भी बाबा केदार को चढ़ाया जाता है। मान्यता है कि ब्रम्हकमल का पुष्प बाबा केदार को अतिप्रिय है। केदारनाथ चौकी इंचार्ज विपिन चन्द्र पाठक ने बताया कि श्रावण के पहले सोमवार पर केदारनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किये। उन्होंने बताया कि सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह बाबा के प्रति देखा गया।