ऐलागाड़ से धारचूला आ रही कार पर चट्टान गिरने से पांच की मौत, दो घायल
तवाघाट गर्बाधार मार्ग बंद होने से यात्री के शव के साथ फंसे एसडीआर-एसएसबी के जवान
पिथौरागढ़, : गुरुवार दोपहर धारचूला के निकट एक कार में पहाड़ी से मलबा गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की दबने से मौत हो गई, जबिक दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब एक बजे एक आल्टो कार (यूके 05 टीए 1281) ऐलागाड़ से धारचूला को आ रही थी। इसी दौरान धारचूला से लगभग तीन किमी दूर घटखोला के पास सड़क कटान का मलबा कार पर गिर गया।
इससे कार में सवार सभी छह लोग दब गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने चार शवों को कार से निकाला, जबकि दो लोगों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि घटना से कुछ देर पहले आदि कैलास यात्रा का चौथा दल इसी स्थान से गुजरा था।
मृतकों में एक मां, बेटी व बेटे के साथ जुम्मा गांव के दो लोग शामिल हैं। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। उनका सीएचसी में उपचार चल रहा है। गुरुवार को एक कार संख्या यूके 05,1281 ऐलागाड़ से तवाघाट जा रही थी। इसी बीच घटखोला के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। जिसमें पहाड़ी से आए भारी मलबे में कार पूरी तरह से दब गई। इस हादसे में कार में सवार नेपाल के हीरा बम 36 साल पत्नी दिल बहादुर बम, उनकी बेटी प्रियंका बम12 साल व पुत्र ओमकार 16 की मौत हो गई। कार हादसे में जुम्मा के झूसाल सिंह55 साल पुत्र कल्याण सिंह, विनोद कुमार विश्वकर्मा 25 साल की भी मौत हुई है। इस हादसे में नेपाल के डमरा बम 30 साल पत्नी नरेन्द्र और माधवी 20 पत्नी लोक बहादुर बम घायल हो गए। उनका उपचार सीएचसी में चल रहा है। एसडीआरएफ की टीम मलबे में दबे मृतकों के शव निकालने में जुटी है।
वहीँ इलाके में हो रही लगातार बारिश से तहसील मुनस्यारी के मूर्ती नापड़ गांव में भूस्खलन हो रहा, जबकि सात मकान खतरे की जद में आ गए हैं। परिवारजनों ने मकान खाली कर दिए हैं। संपर्क मार्ग और पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई हैं। भारी बारिश से हुए कटाव से मान सिंह, जगत सिंह, दुर्गा सिंह, हयात सिंह, रमेश राम और दीपक सिंह के मकान खतरे की जद में है। बमनगांव में तीन मकान सड़क धंसने से खतरे की जद में आ गए हैं।
इधर आदि कैलास यात्रा के चौथे दल के मृत यात्री का शव मार्ग बंद होने से अभी तक आधार शिविर धारचूला नहीं लाया जा सका है। तवाघाट गर्बाधार मार्ग में वर्तिगाड के पास मार्ग बंद होने से एसडीआर-एसएसबी के जवान यात्री के शव के साथ फंसे है। इधर, तहसील मुख्यालय से एसडीएम आरके पांडेय के नेतृत्व में राजस्व दल भी वर्तीगाड को रवाना हुआ है। लगातार भारी बारिश के चलते सड़क पर पहाड़ से लगातार मलबा गिर रहा है। जिस कारण बुधवार सायं से शव के साथ एसडीआरएफ और एसएसबी जवान फंसे हैं। मालूम हो कि बुधवार को आदि कैलास से लौट रहे चौथे दल के मुम्बई निवासी शयम भाष्कर कोहली की मालपा के पास अचानक मौत हो गई थी।