हाई कोर्ट में हुई तीन नए जजों की नियुक्ति, मुख्य न्यायाधीश कल सुबह दिलाएंगे शपथ
नैनीताल : वरिष्ठ अधिवक्ता लोकपाल सिंह व मनोज कुमार तिवारी को हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्ति किया गया है। जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता शरद कुमार शर्मा एडिशनल जज बनाए गए हैं। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव एससी बारमा की ओर से नियुक्ति संबंधी राजाज्ञा जारी कर दी गई है।
उत्तराखंड हाई कोर्ट में न्यायाधीशों के 11 पद हैं। फिलहाल मुख्य न्यायाधीश समेत सात न्यायाधीश कार्यरत हैं। जस्टिस धर्मवीर शर्मा का देहांत होने, जस्टिस बीएस वर्मा के रिटायर होने तथा जस्टिस तरुण अग्रवाल का तबादला होने के बाद रिक्त पदों की संख्या चार हो गयी थी। मई 2009 में तीनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं के न्यायाधीश पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार हुआ।
गौरतलब हो कि राष्ट्रपति शासन के दौरान प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था। तीनों वरिष्ठ अधिवक्ता संवैधानिक, सिविल, सर्विस तथा राजस्व मामलों के जानकार माने जाते हैं। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नरेंद्र दत्त ने बताया कि तीनों अधिवक्ताओं के न्यायाधीश नियुक्त करने संबंधी आधिकारिक राजाज्ञा पहुंच चुकी है। शुक्रवार को सवा दस बजे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।