UTTARAKHAND

Jio से मुकाबला: BSNL दे रहा है 333 रुपये में 270GB डेटा जिसकी लिमिट 3GB डेटा प्रतिदिन

नयी दिल्ली : BSNL ने शुक्रवार को तीन नए प्लान की जानकारी दी है, जिसकी कीमत 333 रुपये से लेकर 395रुपये के बीच होगी. इन प्लान्स में 3GB डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जाएगा. माना जा सकता है कि ये सारे ऑफर्स जियो से मुकाबले में उतारे गए हैं.

BSNL ने अपने जारी किए गए बयान में बताया कि मोबाइल ग्राहक 333 रुपये वाले BSNL के ट्रिपल एस प्लान में 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड 3G डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. जिसकी रोजाना लिमिट 3GB प्रतिदिन होगी. इसका मतलब ग्राहक 333 रुपये में कुल 270GB डेटा का उपयोग कर पाएंगे. ग्राहकों को इसकी लागत 1.23 प्रति GB पड़ेगी. हालांकि यहां पर ये जान लेना जरुरी है कि प्लान में केवल 3G स्पीड दी जा रही है दूसरी तरफ बाकी प्रतिद्वंदी कंपनियां 4G स्पीड दे रही है.

इसके अलावा कंपनी ने 349 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है जिसका नाम ‘दिल खोल के बोल’ रखा गया है. इस प्लान में ग्राहकों को होम सर्किल में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और हर दिन 2GB 3G डेटा दिया जाएगा, उसके बाद स्पीड 80 kilobit पर सेकंड हो जाएगी. इस प्लान का मुकाबला जियो के धन धना धन ऑफर से रहेगा.

BSNL ने ‘नहले पे दहला’ नाम से भी एक प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 395 रुपये के प्लान में बीएसएनएल के नेटवर्क पर 3000 मिनट और दूसरे नेटवर्क पर 1800 मिनट साथ ही हर दिन 2GB 3G डेटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 71 दिन रहेगी.

अपने प्रतिद्वंदियों पर दबाव बनाने के लिए BSNL ने 339 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए 2GB की लिमिट को बढ़ाकर 3GB कर दिया है. 3GB खत्म हो जाने के बाद इसकी स्पीड 80Kbps हो जाएगी. इसके साथ ही ऑफर में BSNL के नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा उपलब्ध है.

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »