UTTARAKHAND

नौटंकी नहीं यहाँ चलेगी विकास की राजनीति : बेहड़

 ठुकराल को ले डूबेगी नौंटकीबाजी की राजनीति

रूद्रपुर । पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने एलायंस, कीरतपुर, सिटीवन, किंग्सटन इस्टेट, सामिया आदि कालोनियों में नुक्कड़ सभायें कर क्षेत्रावासियों से वोट एवं सहयोग की अपील की। नुक्कड़ सभाओ में उमड़े सैंकड़ों क्षेत्रवासियों ने अपनी बात को भी बेहड़ के समक्ष रखते हुये उन्हें आश्वाासन दिया कि इस बार हाथ के पंजे के सामने वाला बटन ही दबाया जायेगा।

पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने भी जन आर्शीवाद से विधायक राजकुमार ठुकराल की राजनीति के भारी विरोध की असली वजह बताते हुये कहा कि अब नौटंकीबाजी की राजनीति ही भाजपा विधायक के लिये आत्मघाती सिद्ध हो रही है। जनता के बेशकीमति पांच वर्ष बर्बाद करने वाले विधायक के झूठे वादे हर तरफ चर्चा का विषय बन चुके है। उन्होंने धार्मिक स्थल मंदिर, गुरद्वारे तक के समीप बनने वाले सामुदाय भवनों के लिये भी अपनी घोषणाओं पर अमल नहीं किया है। लोगो ने तो अब उनके झूठे शिलान्यासों के पत्थरों को उतार कर फैंकना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा अब ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के तमाम लोगों का साफ कहना है कि अब नौंटकी चलने वाली नहीं है। नौंटकीबाजी की राजनीति ठुकराल को ले डूबेगी। उन्हें अब पता चल जायेगा कि जनता को लगातार भ्रमित करने की राजनीति का चुनावों में क्या हश्र होता है। जनता उस दिन का इंतजार कर रही है, जब कांग्रेस के हाथ के पंजे के सामने का बटन दबाते ही रूद्रपुर से इस नौटंकीबाजी की राजनीति को सदैव के लिये अलविदा कर पुनः विकास की डगर पर ले आया जायेगा। अब विकास की राजनीति चलेगी। इस दौरान सभा को तराई विकास संघ अध्यक्ष हिमांशु गाबा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश पंत, कंाग्रेस नेता श्याम लाल पुजारा ने भी संबोधित किया।

इस दौरान राजेश डाबर, महेश बब्बर, उपकार सिंह काली, राकेश डुडेजा, योगेश, बल्देव भुसरी, विकास बठला, करनवीर सिंह, संजय अग्रवाल, कस्तूरी लाल गुगलानी, हरपाल सिंह ग्रेवाल, विनोद कुमार सिंह, श्याम गर्ग, रमेश चनद्र गुप्ता, श्याम गर्ग, रमेश चनद्र गुप्ता, प्रेम अरोरा, जयदेप सिंह, चैधरी लाल चावला, गुरमीत सिंह गाबा, सतनाम चैधरी, महेन्द्र गोयल, जसविन्दर सिंह संधु, बलवीर सुखीजा, अमनदीप छीना, विजय गर्ग, शीना चावला, जश्नदीप, रोनिक नारंग, प्रांजल गाबा, मनदीप सिंह, दीपक गुगलानी आदि उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »