Uttarakhand

हरिद्वार : सुधांशु वत्स को परिषद का राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत

हरिद्वार। अखिल भारतीय सनातन परिषद के विस्तार और संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। परिषद के संस्थापक अध्यक्ष महंत डॉ. रवींद्र पुरी जी महाराज एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने संयुक्त रूप से सुधांशु वत्स को परिषद का राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किया है।

इस अवसर पर श्री महंत डॉ. रवींद्र पुरी महाराज ने सुधांशु वत्स को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा और सांगठनिक अनुभव से सनातन परिषद को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सुधांशु वत्स सनातन धर्म के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने और परिषद की गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि सुधांशु वत्स की नियुक्ति से संगठन के प्रशासनिक और सामाजिक कार्यों में गति आएगी। अपनी नियुक्ति पर सुधांशु वत्स ने नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु समर्पित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »